जाट आंदोलन जारी, बातचीत के तौर-तरीके निकाले जा रहे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2017

चंडीगढ़। हरियाणा में जाट आरक्षण आंदोलन का आज 13वां दिन है और कहीं से किसी अप्रिय घटना की कोई रिपोर्ट नहीं है। सरकार द्वारा नियुक्त समिति बातचीत के तौर तरीके निकाल रही है और समिति जल्द ही आंदोलनकारियों के साथ बातचीत कर सकती है। अधिकारियों ने गुरुवार को कहा कि कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की कोई खबर नहीं है और यातायात में किसी तरह की बाधा नहीं रही। बातचीत के तौर तरीके निकाले जा रहे हैं।

 

गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राम निवास ने कहा कि समाज के सभी वर्गों ने शांति बनाए रखने में सहयोग किया। उन्होंने कहा कि प्रदर्शनकारियों के साथ बातचीत करने के लिए हाल ही में मुख्य सचिव की अध्यक्षता में पांच सदस्यीय समिति गठित की गई है। इस समिति की पहली बैठक गुरुवार को यहां हुई। उन्होंने कहा, ''बातचीत के लिए सभी पक्षों को खुला निमंत्रण जारी किया गया है। जो कोई भी इस समिति के साथ बातचीत करना चाहता है, वह मुख्य सचिव के इस कार्यालय को अपना अनुरोध भेज सकता है जिसके बाद बैठक की तिथि और समय पर निर्णय किया जाएगा।’’ निवास ने कहा कि इसी तरह का निमंत्रण पहले भी मीडिया के जरिये जारी किया गया था।

 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान