Jammu and Kashmir: जामा मस्जिद प्रबंधन समिति ने पुलिस पर मस्जिद बंद करने का आरोप लगाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 08, 2023

श्रीनगर। शहर के नौहट्टा इलाके में स्थित जामा मस्जिद की प्रबंधन समिति ने बुधवार को आरोप लगाया कि अधिकारियों ने अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से शब-ए-बरात के मौके पर मस्जिद को बंद करा दिया और बाद में ऐसा करने की बात से इनकार किया। अंजुमन औकफ जामा मस्जिद ने मंगलवार को दावा किया कि पुलिस ने मस्जिद को बंद कर दिया और शब-ए-बरात पर कोई नमाज अदा नहीं करने दी गयी। पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने ट्विटर पर कथित पुलिसिया कार्रवाई की आलोचना की।

इसे भी पढ़ें: road accident में दो बच्चों की मौत, माता-पिता गम्भीर रूप से घायल

उन्होंने मंगलवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘शब-ए-बरात के पवित्र मौके पर जामा मस्जिद को बंद करना भारतीय संविधान में प्रदत्त मौलिक अधिकारों और धार्मिक स्वतंत्रता का स्पष्ट उल्लंघन है।’’ पूर्व मुख्यमंत्री के ट्वीट का जिक्र करते हुए श्रीनगर पुलिस ने कहा कि नमाज नहीं होने से उसका कोई लेना देना नहीं है। पुलिस ने ट्वीट में कहा, ‘‘यह साफ है कि प्रशासन और पुलिस का शब-ए-बरात के मौके पर आज जामा मस्जिद में नहीं हो रही नमाज से कोई लेना देना नहीं है। ऐसा कोई आदेश जारी नहीं किया गया और ना ही प्रशासन या पुलिस ने ऐसी कोई कार्रवाई की है। कृपया अफवाह मत फैलाइए।’’

मस्जिद प्रबंधन समिति ने बुधवार को कहा कि बड़े दुर्भाग्य की बात है कि मस्जिद को बंद करने और मगरिब की नमाज की इजाजत नहीं देने के बाद अधिकारी इस तरह की किसी कार्रवाई की बात से इनकार कर रहे हैं। उसने एक बयान में कहा, ‘‘अगर स्थानीय थाने के लोगों ने मस्जिद परिसर में जाकर दरवाजों पर ताले नहीं जड़े थे तो वे लोग कौन थे, यह पूछा जाना चाहिए। दरअसल, इन पुलिसकर्मियों ने ऐसा करते समय व्यक्तिगत रूप से अफसोस जताया, लेकिन कहा कि वे जिला प्रशासन के आदेश पर ऐसा कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Tipra Motha के प्रमुख प्रद्योत किशोर देबबर्मा ने शाह से मुलाकात की

 

प्रमुख खबरें

क्रिकेटर और अभिनेता Salil Ankola की मां की संदिग्ध मौत, फ्लैट में गला कटी हुई लाश मिली

कर्स्टन स्वदेश लौटे, पाकिस्तान के सीमित ओवरों के कप्तान के नाम की घोषणा में विलंब

Delhi: सौरभ भारद्वाज ने पकड़े BJP विधायकों के पैर, केजरीवाल बोले- मुझे अपने मंत्रियों पर गर्व है

हम बंटेंगे तो बांटने वाले महफिल सजाएंगे, PM Modi बोले- कांग्रेस को अब अर्बन नक्सल का गैंग चला रहा है