अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

By अभिनय आकाश | Nov 05, 2024

कर्नाटक के बेलगावी से एक बड़ी खबर सामने आई है। बेलगावी में औरंगजेब के पोस्टर से तनाव फैल गया है। स्थानीय लोगों ने इस पोस्टर पर ऐतराज जताया है। भारतीय जनता पार्टी ने भी पोस्टर को लेकर सवाल उठाए हैं। दरअसल, कर्नाटक के बेलगावी के एक रिहायशी इलाके में  देर रात उस समय तनाव फैल गया, जब कुछ अज्ञात लोगों ने मुगल बादशाह औरंगजेब का एक पोस्टर लगाया, जिसमें उन्हें अखंड भारत का वास्तविक संस्थापक बताया गया। हालांकि, सूचना मिलते ही पुलिस ने इस पोस्टर को हटा दिया। पुलिस के मुताबिक शनिवार देर रात शहर के बॉक्साइट रोड स्थित साहू नगर सर्किल पर कुछ युवकों ने एक बड़ा पोस्टर लगाया था। पोस्टर में सबसे लंबे समय तक राज करने वाले मुगल बादशाह को उनकी जयंती के मौके पर सुल्तान-ए-हिंद कहा गया है।

इसे भी पढ़ें: Waqf land dispute: सीएम सिद्धारमैया का आदेश, किसानों को दिए गए नोटिस लिए जाएंगे वापस

माहौल खराब होने की आशंका को देखते हुए बेलगावी सिटी कॉरपोरेशन के निर्देश पर पुलिस ने पोस्टर हटा दिया और यह आपत्तिजनक भी था। पोस्टर लगाने वाले अज्ञात युवकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीजेपी ने इस मामले में आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है। इतिहास का जिक्र होता है तो औरंगजेब और उसकी क्रूरता के किस्सों का जिक्र भी अक्सर होता है। भारत में कई राजा हुए और इन राजाओं के बीच कई भयंकर युद्ध भी हुए। अक्सर यही होता था कि एक ताकतवर सेना कमजोर सेना को हरा देती थी। औरंगजेब छठा मुगल शासक था।

इसे भी पढ़ें: मतदाताओं को 'रिश्वत' जैसी गारंटी की सियासत पर उठते सवालों का जवाब आखिर देगा कौन, पूछते हैं लोग!

वो एकलौता ऐसा बादशाह था जिसे भारतीयों ने कभी स्वीकार नहीं किया था। औरंगजेब ने सत्ता पाने के लिए अपने पिता शाहजहां को जेल में बंद करवा दिया। इसके बाद औरंगजेब ने अपने आई दारा शिकोह को देशद्रोह के आरोप में सूली पर चढ़ा दिया। दूसरे भाई मुराद को भी विष देकर मरवा दिया। उसने परिवार के कई लोगों की हत्या करके राजगद्दी हासिल की।

प्रमुख खबरें

US Election Results 2024 Update: अमेरिकी चुनाव के नतीजे कब तक आ जाएंगे, इन वजहों से हो सकती है देरी

Waqf Bill: अब तक हो चुकी हैं 25 बैठकें, जगदंबिका पाल बोले- समय पर सौंपेंगे जेपीसी की रिपोर्ट

अखंड भारत के इस पोस्टर से क्यों मचा हड़कंप? बीजेपी भी भड़क उठी

India-Nigeria: नाइजीरिया के NSA से अजित डोभाल ने की मुलाकात, आतंकवाद और कट्टरपंथ समेत कई मुद्दों पर की चर्चा