Assam के सोनितपुर में Jairam Ramesh की कार और मीडियाकर्मियों पर हमला, Congress ने BJP को घेरा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 21, 2024

गुवाहाटी। असम के सोनितपुर जिले में रविवार को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश के वाहन पर कथित तौर पर हमला किया गया और पार्टी की ‘भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ के साथ जा रहे मीडियाकर्मियों के साथ उपद्रवियों ने ‘‘हाथापाई’’ की। कांग्रेस के एक नेता ने यह जानकारी दी। कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व वाली यात्रा का असम में चौथा दिन है। यात्रा बिस्वनाथ जिले से सोनितपुर होते हुए नगांव जा रही है।


अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) की संचार समन्वयक महिमा सिंह ने बताया, ‘‘जयराम रमेश और कुछ अन्य की कार जमुगुरीघाट के पास यात्रा के मुख्य काफिले में शामिल होने के लिए जा रही थी, तभी उन पर हमला हुआ।’’ कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘हमने पुलिस को सूचित किया और अपर पुलिस अधीक्षक अभी मौके पर हैं।’’

 

इसे भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra । PLA द्वारा अगवा किए गए व्यक्ति की पुत्रवधू से अरूणाचल में Rahul Gandhi ने की मुलाकात


कांग्रेस नेता ने कहा कि उनके वाहन से ‘न्याय यात्रा’ के स्टिकर हटा दिए गए और हमलावरों ने वाहन पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का झंडा लगाने का प्रयास किया, जिससे पिछला शीशा लगभग टूट गया। उन्होंने कहा, ‘‘यात्रा को कवर कर रहे एक ब्लॉगर का कैमरा, बैज और अन्य उपकरण छीन लिए गए। पार्टी की सोशल मीडिया टीम के सदस्यों के साथ भी बदसलूकी की गई।’’


 

इसे भी पढ़ें: Ram Mandir की प्राण प्रतिष्ठा में 15 जोड़े बनेंगे यजमान, इन नियमों का कर रहे हैं पालन


सिंह ने कहा कि इलाके में भाजपा का एक कार्यक्रम हो रहा था और कुछ मीडियाकर्मी फुटेज दिखाने के लिए अपने वाहनों से उतरे थे। कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘उन्होंने हमारे लिए बहुत भयावह स्थिति पैदा कर दी। उन्होंने ब्लॉगर का कैमरा लौटाने से इनकार कर दिया और दावा किया कि कैमरा छीना नहीं गया था।

प्रमुख खबरें

रोहित शर्मा पत्नी रितिका के साथ अबु धाबी में NBA का उठा रहे लुत्फ, वायरल हो रही हैं तस्वीरें

शिंदे सेना सांसद के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका, HC के जज जारी रखेंगे सुनवाई

हिंदी विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया लोगों का काम है कहना का विमोचन

Jammu Kashmir में किसके सिर सजेगा ताज, जानें क्या है Exit polls में अनुमान