इतालवी महिला ने साईं बाबा मंदिर में दिया सोने का मुकुट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 10, 2017

शिर्डी। इटली की एक महिला ने विश्वप्रसिद्ध शिर्डी के साईंबाबा मंदिर में करीब 28 लाख रुपए मूल्य का सोने का मुकुट दान किया है। श्री साईं बाबा संस्थान के न्यासी सचिन तांबे ने बताया कि सेलिनी डोलोरास उर्फ साई दुर्गा ने 855 ग्राम वजन वाला रत्न जड़ित सोने का मुकुट दान किया है। तांबे ने बताया कि महिला पिछले नौ वर्षों से साईं बाबा की अनन्य भक्त है और प्रत्येक माह शिर्डी आती हैं।

 

उन्होंने बताया कि इससे पहले सेलिनी ने सोने में मढ़े दो रुद्राक्ष दान में दिए थे। इनकी कीमत करीब 25 लाख रुपए थी। इतालवी महिला ने कहा कि वह इटली में साईं बाबा का भव्य मंदिर बनवाना चाहती हैं। उन्होंने बाबा के आशीर्वाद के लिए प्रस्तावित मंदिर का नक्शा साईं बाबा की प्रतिमा के चरणों में रखा।

 

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान