By नीरज कुमार दुबे | Jun 29, 2023
भाजपा ने लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी की तैयारियां तेज कर दी हैं। इसी सप्ताह भोपाल में प्रधानमंत्री ने भाजपा के बूथ कार्यकर्ताओं को अपना बूथ जीतने का मंत्र दिया और उसके बाद बुधवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ घंटों तक मंत्रणा कर उन्होंने आगे की रणनीति बनाई। इस बीच, खबर है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तीन जुलाई को केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इसके अलावा पार्टी ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों तथा सांसदों को विभिन्न प्रदेशों में जनसभाओं को संबोधित करने के लिए और जनसंपर्क करने के लिए मैदान में उतार रखा है। इसके अलावा बताया जा रहा है कि भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न जोनों में पार्टी की बैठकें करने का निर्णय लिया है। बताया जा रहा है कि भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा देश के हर जोन में आयोजित पार्टी की बैठक में हिस्सा लेंगे। इन बैठकों में उस जोन के मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, राज्यों के मंत्री, सांसद, विधायक, पार्टी के अध्यक्ष और प्रदेश के पदाधिकारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और राष्ट्रीय परिषद के सदस्य आदि हिस्सा लेंगे। भाजपा हर जोन के हिसाब से रणनीति बनाने पर जोर दे रही है इसलिए इन बैठकों का आयोजन किया जायेगा। बताया यह भी जा रहा है कि जल्द ही भाजपा में संगठन स्तर पर बहुत बड़ा फेरबदल होने जा रहा है और कुछ वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री वापस संगठन में कार्य करने के लिए भेजे जायेंगे और संगठन से कुछ नेता मंत्री बनाये जायेंगे।
बड़े फेरबदल की तैयारी
इस बीच, प्रधानमंत्री ने अपनी मंत्रिपरिषद की जो बैठक बुलाई है वह प्रगति मैदान में नवनिर्मित कन्वेंशन सेंटर में होने की संभावना है। हम आपको बता दें कि इसी सेंटर में सितंबर में जी20 शिखर बैठक का आयोजन किया जायेगा। हम आपको बता दें कि एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री मोदी ने गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं के साथ अपने आवास पर चार घंटे लंबी बैठक की थी। जिसके बाद मंत्रिपरिषद में संभावित फेरबदल की अटकलें शुरू हो गईं हैं। इस साल के अंत में होने वाले अहम विधानसभा चुनावों और 2024 के लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी संगठन में बदलाव की संभावना को लेकर कयास लगाये जा रहे हैं। हम आपको यह भी बता दें कि पिछले कुछ दिनों में अमित शाह, नड्डा और भाजपा महासचिव (संगठन) बीएल संतोष ने संगठन और राजनीतिक मुद्दों पर कई दौर की चर्चा की है। हम आपको यह भी बता दें कि इस वर्ष के अंत में राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तेलंगाना, मिजोरम में चुनाव होने हैं। इसके अलावा, मंत्रिपरिषद की बैठक संसद के मानसून सत्र से कुछ दिनों पहले हो रही है। मानसून सत्र जुलाई के तीसरे सप्ताह से शुरू होने की संभावना है।
नेताओं की जनसभाएं
दूसरी ओर जहां तक भाजपा नेताओं की जनसभाओं की बात है तो गुरुवार को बिहार में अमित शाह, राजस्थान में जेपी नड्डा और हरियाणा में राजनाथ सिंह ने मोर्चा संभाला और मोदी सरकार की नौ वर्ष की उपलब्धियों को तो गिनाया ही साथ ही विपक्ष को भी विभिन्न मुद्दों पर आड़े हाथ लिया।
अमित शाह का संबोधन
अमित शाह ने बिहार के लखीसराय में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि अभी-अभी पल्टू बाबू नीतीश कुमार पूछ रहे थे कि 9 साल में मोदी सरकार ने क्या किया? उन्होंने कहा कि नीतीश बाबू जिनके साथ इतना बैठे, जिनके कारण मुख्यमंत्री बने, उनका थोड़ा लिहाज करिए। अमित शाह ने कहा कि मोदी जी ने इन 9 सालों में बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि मोदी जी के 9 साल गरीब कल्याण, भारत गौरव, भारत की सुरक्षा के 9 साल हैं। इसके साथ ही अमित शाह ने कहा कि पहले जब पाक प्रेरित आतंकवादियों के हमले होते थे तो सोनिया-मनमोहन की सरकार कोई जवाब नहीं देती थी, मौनी बाबा बनकर दिल्ली में बैठ जाते थे लेकिन जब PM मोदी के कार्यकाल में पुलवामा और उरी में हमले हुए तो मोदी जी ने 10 ही दिन में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक कर पाकिस्तान के घर में घुसकर उसको मारा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस, जदयू, आरजेडी, ममता सभी लोग धारा 370 को बच्चे की तरह गोद में खिलाते थे। ये कहते थे कि धारा 370 हटाओगे तो कश्मीर में खून की नदियां बह जाएंगी। उन्होंने कहा कि राहुल बाबा खून की नदियां तो दूर किसी की कंकड़ चलाने की भी हिम्मत नहीं हुई।
राजनाथ सिंह का बयान
उधर, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने हरियाणा के यमुनानगर में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि सरकारी संस्थानों में पहले के मुकाबले भ्रष्टाचार को कम करने में किसी पार्टी ने कामयाबी हासिल की है तो हम लोगों की पार्टी (बीजेपी) की सरकार ने की है। रक्षा मंत्री ने कहा कि 2014 से पहले कई प्रकार के घोटाले के आरोप सरकार पर लगे थे और घोटालों के आरोपों के कारण उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। फिर भी सरकारें चलती रहीं लेकिन आज 9 वर्षों के बाद मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि एक भी व्यक्ति उंगली उठाकर नहीं कह सकता कि हमारे मोदी जी की सरकार के दामन पर कोई भ्रष्टाचार का दाग लगा हुआ हो।
जेपी नड्डा का बयान
वहीं, राजस्थान के भरतपुर में भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने के बाद अपने संबोधन में पार्टी अध्यक्ष नड्डा ने कहा कि 2014 से पहले जब कोई भारत का प्रधानमंत्री अमेरिका जाता था तो आतंकवाद और पाकिस्तान पर चर्चा करता था। उन्होंने कहा कि आज जब प्रधानमंत्री मोदी अमेरिका दौरे पर जाते हैं, तब स्पेस पर समझौता होता है, फॉरेन डायरेक्ट इन्वेस्टमेंट पर समझौता होता है और एक दूसरे को टेक्निकल सपोर्ट देने पर समझौता होता है।