चुनाव प्रचार के दौरान यदि मेरी जाति का जिक्र किया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण : Pankaja Munde

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 22, 2024

छत्रपति संभाजीनगर। महाराष्ट्र में बीड लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की उम्मीदवार पंकजा मुंडे ने शुक्रवार को कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान यदि उनकी जाति का उल्लेख किया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा। मुंडे ने कहा कि उन्होंने पार्टी के सहकर्मी एवं पुणे लोकसभा सीट से उम्मीदवार मुरलीधर मोहोल से वहां मुलाकात की और अहमदनगर में भी नेताओं से मुलाकात की, लेकिन उन्हें ऐसा नहीं लगा कि महाराष्ट्र में जातिवाद है। 

 

इसे भी पढ़ें: Odisha में BJD से गठबंधन नहीं करेगी BJP, सभी सीटों पर लड़ेगी अकेले


उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘‘हालांकि, बीड लोकसभा क्षेत्र में अपना चुनाव प्रचार शुरू करने के बाद यदि मेरी जाति का जिक्र किया जाता है तो यह दुर्भाग्यपूर्ण होगा।’’ मुंडे ने यह दावा भी किया कि मराठा कोटा आंदोलन का इस चुनाव में जीत की उनकी संभावना पर कोई असर नहीं पड़ेगा। वह पूर्ववर्ती देवेन्द्र फडणवीस सरकार में मंत्री थीं। मुंडे 2019 के विधानसभा चुनाव में पारली सीट पर अपने चचेरे भाई एवं राकांपा नेता धनंजय मुंडे से हार गई थीं।

प्रमुख खबरें

PAK vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिजवान ने की अजीब हरकत, हर कोई हंसने पर मजबूर- Video

BJP की विचारधारा के कारण जला मणिपुर, Jharkhand में राहुल गांधी का वार, बोले- ये दलित और अल्पसंख्यकों विरोधी

Salman Khan को एक और जान से मारने की धमकी, एक्टर के गाना लिखने वाले को भी मिली धमकी

Maharashtra में बोले Amit Shah, वक्फ बोर्ड के कुछ प्रावधानों से पूरा देश परेशान, अगर महाविकास अघाड़ी सत्ता में आई...