एक ही बिल पर अलग रेस्टोरेंट में ऑर्डर करना हुआ मुमकिन, पोर्टल वेंडिगो शुरू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 19, 2022

तीन उद्यमियों ने मिलकर एक ऑनलाइन पोर्टल शुरू किया है जिसके जरिये उपभोक्ता एक ही बिल पर कई रेस्टोरेंट से अपनी पसंद का खाना ऑर्डर दे सकते हैं। वेंडिगो की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, यह स्टार्टअप एक वर्चुअल फूड कोर्ट की तरह काम करेगा जहां पर आकर कोई भी उपभोक्ता अपनी पसंद के अलग-अलग रेस्टोरेंट से खाना एक ही बिल पर ऑर्डर कर सकेंगे। बाद में वे अपनी सुविधा के हिसाब से खानपान के सामान पिकअप कर पाएंगे।

इसे भी पढ़ें: जुलाई-सितंबर तिमाही में नेस्ले का शुद्ध लाभ 8.25 प्रतिशत बढ़कर 668 करोड़ रुपये पर

कंपनी ने कहा कि वेंडिगो के पोर्टल पर जाकर उपभोक्ता ऑर्डर करने के साथ पिक-अप का समय एवं स्थान भी तय कर सकता है। ऑर्डर का भुगतान हो जाने के बाद उपभोक्ता किओस्क बॉक्स नंबर से अपना ऑर्डर उठा सकेंगे। वेंडिगो की स्थापना मनोज देथन, अनीश सुहैल और किरण करुणाकरण ने मिलकर की है। देथन इसके मुख्य कार्यकारी अधिकारी के तौर पर काम कर रहे हैं जबकि सुहैल मुख्य तकनीकी अधिकारी हैं। वहीं करुणाकरन ने इसमें निवेश किया है।

प्रमुख खबरें

यूनुस सरकार के प्रत्यर्पण की मांग पर भारत का तगड़ा फैसला, शेख हसीना का पासपोर्ट रद्द होने के बाद भी वीजा के समय सीमा को बढ़ा दिया

रात की बचीं हुईं रोटियों से बनाएं ये 2 स्वदिष्ट रेसिपी, हर कोई करेगा आपकी तारीफ

Health Tips: गैस की वजह से गुब्बारे की तरह फूलता है पेट तो इस बीज का करें सेवन, पेट संबंधी हर समस्या में मिलेगी आराम

Ramayana: The Legend of Prince Rama आखिरकार सिनेमाघरों में रिलीज होने को हैं तैयार, जानें कब देख सकते हैं आप