लोकसभा में उठा आतंकी सरगना मसूद अहजर का मुद्दा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2017

लोकसभा में भाजपा के एक सदस्य ने जैश ए मोहम्मद के प्रमुख और पठानकोट हमले के साजिशकर्ता मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकी घोषित करने के अमेरिकी प्रस्ताव को चीन द्वारा ‘ब्लॉक’ करने का मुद्दा उठाया और सरकार से आग्रह किया कि वह संबंधों पर पड़ने वाले प्रभावों के बारे चीन को बताये। शून्यकाल के दौरान भाजपा के आरके सिंह ने कहा, ''चीन का मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव को ब्लाक करने का कदम दुर्भाग्यपूर्ण है।''

 

उन्होंने कहा कि हम चीन के खिलाफ अपने विस्तृत बाजार का इस्तेमाल कर सकते हैं और उसके कुछ उत्पादों पर रोक लगा सकते हैं। हमें चीन को यह स्पष्ट करना होता कि मित्रता एकतरफा नहीं होती है। ताली दोनों हाथों से बजती है। सिंह ने कहा कि मसूद अजहर उरी और पठानकोट आतंकी हमले का मुख्य षड्यंत्रकर्ता है और चीन ने 3 बार उसे वैश्विक आतंकी घोषित करने के प्रस्ताव को बाधित करने का काम किया है। ब्रिटेन, फ्रांस, अमेरिका समेत सभी देश इस प्रस्ताव के समर्थन में हैं और चीन ने इसे बाधित करने का काम किया है।

 

उल्लेखनीय है कि पठानकोट हमले के मास्टरमाइंड और पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख मसूद अजहर को संयुक्त राष्ट्र वैश्विक आतंकी घोषित किये जाने के अमेरिका प्रस्ताव का विरोध करते हुए चीन ने इसे ‘ब्लॉक’ कर दिया। अजहर को प्रतिबंधित करने के लिए ब्रिटेन और फ्रांस के समर्थन से अमेरिका ने पिछले महीने के दूसरे पखवाड़े में संयुक्त राष्ट्र की प्रतिबंध समिति 1267 के समक्ष एक प्रस्ताव पेश किया। इस प्रस्ताव को स्थगित कर चीन ने अमेरिकी कदम का विरोध किया। इससे पहले पिछले साल दिसंबर में अजहर को संयुक्त राष्ट्र में प्रतिबंधित करने के भारत के प्रस्ताव को चीन ने ‘ब्लॉक’ कर दिया था।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान