ईरान के टॉप वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की दिनदहाड़े हत्‍या, इजरायल को ठहराया गया जिम्मेदार

By निधि अविनाश | Sep 21, 2021

ईरान के टॉप वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की देश की राजधानी तेहरान में दिनदहाड़े हत्या कर दी गई है। बता दें कि इस हत्या के लिए इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। परमाणु बम कार्यक्रम के जनक के नाम से जाने वाले  मोहसिन फखरीजादेह की कार पर गोलियों की बौछार कर उनकी हत्या कर दी गई। मोहसिन फखरीजादेह की हत्या के बाद से पूरे पश्चिम एशिया में कोहराम मच गया है। ईरान के विदेश मंत्री ने इजरायल पर निशाना साधते हुए ट्विटर पर लिखा गया कि, आतंकियों ने एक शीर्ष ईरानी वैज्ञानिक  की हत्या कर दी है। ऐसी हरकत साजिश को अंजाम देता है, जिसमें इजरायल की भूमिका के गंभीर संकेत दर्शाते हैं।

इसे भी पढ़ें: अफगानिस्तान के मुद्दे पर क्या है ईरान का रुख, क्या कहते हैं डिप्लोमेट्स?

बता दें कि, ईरान के इस बयान पर इजरायल ने कोई भी प्रतिक्रिया देने से इंकार कर दिया है। जानकारी के मुताबिक, वैज्ञानिक की हत्या एक ऐसे समय पर हुई है जब ट्रंप प्रशासन ईरान के परमाणु स्थलों पर हमले की योजना बना रहे थे। लेकिन अब जब अमेरिका में बाइडेन की सत्ता आ गई है तो अब जो बाइडेन एक बार फिर ईरान के साथ परमाणु कार्यक्रम को लेकर बहुपक्षिय समझौते करने को इच्छुक है। इसके अलावा, यह हत्या ऐसे समय पर हुई है जब इजरायल के पीएम, अमेरिका के विदेश मंत्री और सऊदी अरब के राजकुमार ने एक गोपनीय बैठक की थी।ईरान के टॉप वैज्ञानिक मोहसिन फखरीजादेह की हत्या अब्‍सार्ड शहर में की गई है। हत्या के समय वहां के लोगों ने जोरदार धमाके और गोलियां चलने की आवाजें सुनी। वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो पर वायरल हो रहा है जिसमें मोहसिन फखरीजादेह की कार को गोलियों से छलनी किया जा रहा है। हमलावरों ने कार को जबरदस्ती रोका और गोलियां चलाना शुरू कर दी , इसमें 3 से 4 लोगों की मौत हो गई। 

प्रमुख खबरें

Sambhal से आई बड़ी खबर, जमीन के नीचे मिली ऐतिहासिक विरासत रानी की बावड़ी, मिट्टी में थी दफन

भारत दूसरों को अपने फैसलों पर वीटो लगाने की अनुमति नहीं दे सकता: जयशंकर

National Mathematics Day 2024: रामानुजन के गणितीय सूत्र दुनिया भर के गणितज्ञों के लिए आज भी पहेली हैं

फरीदाबाद में महिला ने प्रेमी और साथियों के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची, एक गिरफ्तार