Maharashtra: क्या केंद्रीय मंत्री बनने वाली हैं अजित पवार की पत्नी, सुनेत्रा ने कहा- पेशकश की गई तो मैं स्वीकार करूंगी

By अभिनय आकाश | Jun 15, 2024

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार ने कहा है कि उन्हें केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह देने के किसी भी प्रस्ताव को स्वीकार करने में खुशी होगी। उन्होंने यह भी कहा कि वह इस अवसर का अधिकतम लाभ उठाने का प्रयास करेंगी। पवार परिवार के गढ़ बारामती लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के दौरान सुनेत्रा ने कहा कि उनकी पार्टी, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी), पुणे जिले में बारामती लोकसभा सीट पर अपनी हार का आत्मनिरीक्षण कर रही है और सुधार करेगी। सुनेत्रा ने यह भी कहा कि उन्हें लोगों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली, लेकिन आखिरकार मतदाताओं के फैसले को स्वीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से, अगर मौका दिया गया, तो मैं निश्चित रूप से अवसर का लाभ उठाऊंगी,'' पत्रकारों द्वारा पूछे जाने पर कि क्या वह केंद्रीय मंत्रालय में बर्थ की पेशकश स्वीकार करेंगी। 

इसे भी पढ़ें: पावर पॉलिटिक्स के खिलाड़ी Ajit Pawar ने अपनी पत्नी Sunetra Pawar को भेजा Rajya Sabha, मोदी मंत्रिमंडल में शामिल होने की तैयारी तो नहीं है?

राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी में कलह थमने का नाम नहीं ले रही है। पहले तो लोकसभा चुनाव के परिणाम पार्टी के अनुकूल नहीं रहे। लोकसभा में एक सीट ही उनके खाते में गई। फिर मंत्री पद को लेकर बीजेपी से कैबनिटे पद नहीं दिए जाने की बात कहकर मंत्री परिषद में शामिल होने से पार्टी ने इनकार किया। वहीं लोकसभा चुनाव जीते एकमात्र सांसद तटकरे के राज्य मंत्री पद की चाह की बात भी सामने आई। अब सुप्रिया सुले के हाथों बारामति लोकसभा चुनाव में हार का सामना करने वाली अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा को राज्यसभा भेजे जाने का मामला नए विवाद को जन्म दे रहा है। 

इसे भी पढ़ें: सुनेत्रा को उतारने का फैसला NCP की शीर्ष इकाई ने लिया, भुजबल नाराज नहीं: Ajit Pawar

महाराष्ट्र के मंत्री छगन भुजबल ने कहा कि पार्टी के कोर ग्रुप के सदस्यों ने सर्वसम्मति से सुनेत्रा पवार को राज्यसभा सीट देने का फैसला किया है। मेरे सहित कई लोग उस सीट को चाहते थे, लेकिन चर्चा के बाद हमने फैसला किया है कि सुनेत्रा पवार को राज्यसभा भेजा जाना चाहिए। मैं इस फैसले से बिल्कुल भी परेशान नहीं हूं। हमने पार्टी के लिए यह फैसला लिया है। भुजबल के बयान के बाद सुनेत्र पवार ने राज्यसभा सांसद नामांकन के बाद अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने कहा कि इस बात की खुशी है कि हमारी पार्टी ने हमपर विश्वास जताया है, हम उनके विश्वास पर खरा उतरते हुए एक अच्छे लोकप्रतिनिधि के रूप में अच्छा काम करेंगे।सबने हमें शुभकामनाएं दी हैं।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: जीता टी20 वर्ल्ड कप का खिताब, लेकिन झेलनी पड़ी इन टीमों से हार

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स