By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 28, 2017
तेहरान। ईरान के सबसे अधिक प्रभावशाली नेताओं में से एक विद्रोही नेता इब्राहिम याजदी का निधन हो गया। वह 85 वर्ष के थे। देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी ‘आईआरएनए’ ने यह जानकारी दी। याजदी देश के विदेश मंत्री के तौर पर भी सेवाएं दे चुके हैं। आज की रिपोर्ट में कहा गया कि याजदी ने तुर्की के इज़मिर में अंतिम सांस ली। कैंसर संबंधी जटिलताओं के चलते उनका निधन हुआ।
याजदी वर्ष 1979 की इस्लामिक क्रांति के दिवंगत नेता अयातुल्ला रुहोल्ला खोमैनी के करीबी सहयोगी थे। याजदी की पार्टी ‘फ्रीडम मूवमेंट ऑफ ईरान’ इस क्रांति का हिस्सा थी। उन्होंने वर्ष 1979 में बतौर विदेश मंत्री और वर्ष 1983 तक सांसद के तौर पर सेवाएं दी थीं। सुरक्षा संबंधी आरोपों को लेकर उन्हें कई बार जेल भेजा गया। उन्होंने उदारवादी राष्ट्रपति हसन रुहानी का समर्थन किया था। अमेरिकी वीजा नहीं मिलने के कारण उपचार के लिये याजदी इज़मिर में थे।