IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले लगा मनोरंजन का तड़का, श्रेया-दिशा और शाहरुख खान ने बिखेरा जलवा

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 22, 2025

 IPL 2025 Opening Ceremony: आईपीएल के 18वें सीजन से पहले लगा मनोरंजन का तड़का, श्रेया-दिशा और शाहरुख खान ने बिखेरा जलवा

आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स इसका गवाह बना, जहां आईपीएल के 18वें सीजन से पहले ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान रंगारंग प्रस्तुति का आयोजन हुआ। सीजन के पहले बॉलीवुड के किंग खान और केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाए। वहीं श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।

सबसे पहले बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। श्रेया ने मेरे ढोलना... गाने से शुरूआत की, उनकी आवाज सुन स्टेडियम में मौजूद हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। साथ ही उन्होंने पुष्पा-2 के गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।

15  मिनट की श्रेया की प्रस्तुति में उन्होंने मां तुझे सलाम और वंदे मातरम के साथ अपनी परफॉर्मेंस का अंत किया। इसके बाद दिशा पाटने ने अपने डांस से सबको मोहा। इस दौरान उन्होंने अपने डांस मूव्स से दर्शकों को बेचेन किया। 

इसके अलावा दिशा पाटनी के बाद पंजाबी गायक करण औलजला ने हुस्न तेरा तौबा-तौबा गाया दर्शक झूम उठे। करण के गानों पर दिशा भी थिरकती हुई दिखी। 

वहीं शाहरुख खान के संबोधन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का अंत हुआ। शाहरुख ने कहा कि, केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया है जो अब पिता बन गए हैं। शाहरुख ने मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया और उनके साथ किंग खान ने ठुमके भी लगाए।   

शाहरुख ने झूमे जो पठान गाने पर विराट कोहली को अपने साथ डांस करवाया। शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया। 

प्रमुख खबरें

IPL 2025: कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से छीनी जीत, दिखाया अपना दम

IPL 2025 DC vs LSG: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को हराया, आशुतोष शर्मा बने DC के संकट मोचन

DC vs LSG: जानें कौन है दिग्वेश राठी? जिनके एक्शन की जमकर हो रही तारीफ

DC vs LSG: 27 करोड़ के ऋषभ पंत ने किया निराश, 6 गेंदों में नहीं खोल पाए खाता