By Kusum | Mar 22, 2025
आईपीएल 2025 का आगाज हो चुका है। कोलकाता के ईडन गार्डन्स इसका गवाह बना, जहां आईपीएल के 18वें सीजन से पहले ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन हुआ। इस दौरान रंगारंग प्रस्तुति का आयोजन हुआ। सीजन के पहले बॉलीवुड के किंग खान और केकेआर के मालिक शाहरुख खान ने इस ओपनिंग सेरेमनी में चार चांद लगाए। वहीं श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा।
सबसे पहले बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज का जादू बिखेरा। श्रेया ने मेरे ढोलना... गाने से शुरूआत की, उनकी आवाज सुन स्टेडियम में मौजूद हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। साथ ही उन्होंने पुष्पा-2 के गानों से कोलकातावासियों को थिरकने पर मजबूर कर दिया।
वहीं शाहरुख खान के संबोधन के साथ रंगारंग कार्यक्रम का अंत हुआ। शाहरुख ने कहा कि, केमोन आचो (कैसे हो) कोलकाता। आज आईपीएल के 18 साल पूरे हो गए हैं और इस लीग ने अबतक इतने सितारों को जन्म दिया है जो अब पिता बन गए हैं। शाहरुख ने मंच पर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को बुलाया और उनके साथ किंग खान ने ठुमके भी लगाए।
शाहरुख ने झूमे जो पठान गाने पर विराट कोहली को अपने साथ डांस करवाया। शाहरुख ने कोहली से डांस की अपील की और दोनों ने पठान फिल्म के गाने पर डांस कर दर्शकों का मन मोह लिया।