आईपीएल के इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी ऋषभ पंत IPL 2025 के पहले ही मुकाबले में फेल हो गए। वह 6 गेंदों में भी अपना खाता नहीं खोल पाए और डक आउट हो गए। दरअसल, विशाखापत्तनम में आईपीएल 2025 का चौथा मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला जा रहा है। जहां लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत का प्रदर्शन बेहद खराब रहा है। पंत को स्पिनर कुलदीप यादव ने 14वें ओवर में फाफ डुप्लेसी के हाथों कैच आउट कराया। पंत जैसे ही डक आउट हुए तो एक अजीब संयोग देखने को मिला। पंत ने एलएसजी के कप्तान के रूप में केएलराहुल को रिप्लेस किया, जो अब डीसी का हिस्सा हैं।
दरअसल, लखनऊ से पहले पंजाब किंग्स के कप्तान थे। वह पंजाब का कप्तान रहते हुए कभी शून्य पर आउट नहीं हुए। हालांकि, राहुल ने जब पहली बार एलएसजी की कप्तानी की तो वह भी जीरो पर आउट हुए। उन्होंने बतौर एलएसजी कप्तान पहला मैच तीन साल पहले यानी 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेला था। वह उस मैच में गोल्डन डक का शिकार हुए थे। वहीं पंत के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। उन्हें दिल्ली की कमान संभालते हुए कभी जीरो पर आउट होते नहीं देखा। लेकिन जैसे ही एलएजी की कमान संभाली वह डक आउट हो गए।