By Kusum | Mar 24, 2025
विशाखापत्तनम क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के चौथे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 3 गेंद शेष रहते हुए 1 विकेट से हरा दिया। आईपीएल के 18वें सीजन की शुरुआत में दिल्ली का खाता जीत के साथ खुला। वहीं टॉस गंवाकर लखनऊ सुपर जायंट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 8 विकेट के नुकसान पर 209 रन बनाए। जिसके जवाब में दिल्ली ने 3 गेंद शेष रहते हुए अपने पाले में कर लिया। वहीं दिल्ली की जीत में अहम भूमिका आशुतोष शर्मा की रही।
वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स की बल्लेबाजी की बात करें तो, टीम की शुरुआत बेहतरीन रही। एडेन मार्करम और मिचेल मार्श ने पारी की शुरुआत की। जहां मार्करम 15 रन बनाकर विपराज निगम की गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद निकोलस पूरन (75 रन) और मिचेल मार्श (72 रन) ने धमाकेदार बल्लेबाजी की। दोनों के बीच दूसरे विकेट के लिए 42 गेंद में 87 रन की साझेदारी हुई। वहीं एलएसजी की टीम अच्छी लय में चल रही थी और 12वें ओवर में उसका स्कोर एक विकेट पर 133 रन था। लेकिन इसके बाद उसने 61 रन के अंदर 7 विकेट गंवा दिए जिससे टीम बल्लेबाजी के लिए मुफीद पिच पर कम से कम 30 रन पीछे रह गई।
पूरन ने 30 गेंद की पारी में छह चौके और सात छक्के जड़े जबकि मिचेल मार्श ने 36 गेंद का सामना करते हुए छह चौके और इतने छक्के जमाये। इन दोनों के अलावा डेविड मिलर ने नाबाद 27 रन का योगदान दिया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर दो विकेट झटके। बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद एलएसजी के सलामी बल्लेबाजों ने तेजी से रन जुटाये। मार्श ने 21 गेंद में अपने सबसे तेज अर्धशतक की बराबरी भी की। एक समय ऐसा लग रहा था कि एलएसजी 240 रन से अधिक का स्कोर खड़ा करेगी लेकिन कुलदीप और मिचेल स्टार्क के शानदार स्पेल की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स ने प्रतिद्वंद्वी टीम की आक्रामकता पर ब्रेक लगा दिया।
दिल्ली की तरफ से मिचेल स्टार्क ने 42 रन देकर तीन और कुलदीप यादव ने 20 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। वहीं दिल्ली की गेंदबाजी अच्छी नहीं रही।
वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत बिलकुल भी अच्छी नहीं थी। टीम को शुरुआत में ही तीन विकेट का झटका लगा। जैक फ्रेजर 1 रन, अभिषेक पोरेल बिना खाता खोले ही आउट और समीर रिज़वी भी महज 4 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे। जिसके बाद कप्तान अक्षर पटेल और उपकप्तान फाफ डुप्लेसिस ने पारी को संभाला। लेकिन अक्षर पटेल महज 22 रन बनाकर दिग्वेश सिंह की गेंद पर निकोलस पूरन को अपना कैंच थमा बैठै। वहीं अक्षर केबाद उपकप्तान फाफ भी 29 रन बनाकर आउट हो गए।
इसके बाद बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर ट्रिस्टन स्टब्स आए। स्टब्स जमकर छक्के लगा रहे थे लेकिन वह भी 22 गेंदों में 34 रन बनाकर आउट हो गए। जब विपराज निगम और आशुतोष शर्मा बल्लेबाजी कर रहे थे तो लगा कि ये मैच लखनऊ के हाथ से निकल गया और आखिर में ऐसा ही हुआ। आखिर में बल्लेबाजी करते हुए आशुतोष शर्मा 31 गेंदों में 66 रन बनाकर लखनऊ के मुंह से जीत छीन कर ले आए और अपनी टीम को जीत दिलाई।
लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2, सिद्धार्थ ने 2, दिग्वेश सिंह ने 2 और रवि बिश्नोई ने भी 2 विकेट झटके।