By Kusum | Mar 21, 2025
भारतीय क्रिकेटर्स अक्सर अपने लिंकअप और तलाक के कारण सुर्खियों में बने रहते हैं। वहीं क्रिकेट और ग्लैमर का बेहद नजदीक का नाता है। जहां क्रिकेट की बात होती है वहां ग्लैमर अपने आप ही आ जाता है। ऐसा ही कुछ इन दिनों हो रहा है। दरअसल, टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज का नाम एक्ट्रेस माहिरा खान के साथ जोड़ा जा रहा है। दोनों के बीच लिंकअप की अफवाहें जोरों पर हैं। लेकिन अब सिराज ने खुद इन अफवाहों को गलत बताते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सिराज पिछले कुछ हफ्तों से चर्चा में हैं और ऐसी अफवाहें हैं कि वह अभिनेत्री माहिरा शर्मा को डेट कर रहे हैं। मीडिया लगातार दोनों से इस पर सवाल पूछ रही है, लेकिन दोनों ने इन बातों को सिरे से खारिज कर दिया। माहिरा शर्मा ने हाल ही में कहा था कि किसी का कुछ नहीं है और मैं किसी को डेट नहीं कर रही हूं। मीडिया के द्वारा माहिरा से पूछा गया कि उनकी पसंदीदा आईपीएल टीम कौ है और वो किसको सपोर्ट कर रही हैं साथ ही उनके सामने गुजरात टाइटंस का भी जिक्र किया गया।
इन सभी बातों के बीच मोहम्मद सिराज ने भी इस पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर मीडिया से हाथ जोड़कर अनुरोध किया है कि वो इस तरह के सवाल ना पूछें और सारी बातें निराधार हैं। उन्होंने लिखा कि मैं पैपराजी से अनुरोध करता हूं कि वो मेरे आस-पास सवाल ना पूछें। ये पूरी तरह से झूठ और निराधार है। मुझे उम्मीद है कि ये खत्म हो जाएगा।
फिलहाल, सिराज इस सीजन में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए दिखेंगे। गुजरात ने उन्हें आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में 12.25 करोड़ रुपये में खरीदा था। इससे पहले वह आरसीबी का हिस्सा थे, लेकिन इस सीजन के लिए आरसीबी ने उन्हें रिलीज कर दिया था।