SRH vs RR: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर की कुटाई कर दी, आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 23, 2025

SRH vs RR: हैदराबाद के बल्लेबाजों ने जोफ्रा आर्चर की कुटाई कर दी, आईपीएल इतिहास के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज बने

आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में हैदराबाद ने राजस्थान के खिलाफ गजब की बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 286 रन बना दिए और ये आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर रहा। इस मैच में हैदराबाद ने इशान किशन की नाबाद 106 रन की पारी के दम पर इस टीम के खिलाफ विशाल स्कोर बनाने में मदद की तो वहीं हेड ने भी इस मैच में 67 रन की बेहतरीन पारी खेली। 


इस मैच के दौरान राजस्थान के गेंदबाजों की जमकर कुटाई हैदराबाद के बैटर्स ने की और सबसे ज्यादा रन जोफ्रा आर्चर ने लुटाए। इस मैच में जोफ्रा ने इतने रन दे दिए कि वो आईपीएल के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर की लिस्ट में पहले स्थान पर आ गए तो वहीं हेनरिक क्लासेन ने अपनी पारी के दम पर वीरेंद्र सहवाग ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया। 


जोफ्रा आर्चर ने हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच में 4 ओवर में 76 रन दिए और उन्हें कोई भी विकेट नहीं मिला। इसके बाद वो इस लीग के एक मैच में सबसे ज्यादा रन देने वाले बॉलर की लिस्ट में पहले नंबर पर आ गए और मोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। मोहित ने साल 2024 में दिल्ली के खिलाफ अपने 4 ओवर के स्पैल में 73 रन दिए थे, लेकिन अब जोफ्रा उनसे आगे आ गए। 


आईपीएल की  एक पारी में सबसे ज्यादा रन देने वाले गेंदबाज 

76- जोफ्रा आर्चर vs SR, 2025

73- मोहित शर्मा बनाम DC, 2024

70- बासिल थम्पी बनाम RCB, 2018


राजस्थान के खिलाफ इस मैच में क्लासेन ने 14 गेंदों पर छक्का और 5 चौकों की मदद से 34 रन की पारी केली और इस लीग में 1000 रन पूरे करते हुए सहवाग को पीछे छोड़ दिया। क्लासेन आईपीएल में सबसे कम गेंदों पर 1000 रन पूरे करने वाले बैटर्स की लिस्ट में अब दूसरे नंबर पर आ गए। क्लासेन ने ये कमा 594 गेंदों पर किया जबकि सहवाग ने ऐसा 604 गेंदों पर किया था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आंद्रे रसेल थे जिन्होंने 545 गेंदों पर अपने 1000 रन पूरे किए थे। 


सबसे कम गेंदों पर 1000 रन बनाने वाले बैटर

545-आंद्रे रसेल

594- हेनरिक क्लासेन

604- वीरेंद्र सहवाग

610- ग्लेन मैक्सवेल

617- यूसुफ पठान

617- सुनील नरेन

प्रमुख खबरें

Bihar Home Guard Bharti: बंपर भर्ती का एलान, बिहार पुलिस होम गार्ड के लिए 15 हजार वैकेंसी निकाली

Sansad Diary: लोकसभा में क्या हुआ? स्पीकर की नसीहत पर क्यों नाराज हुए राहुल गांधी?

सिंगर Sonu Nigam ने संगीत समारोह में मंच पर पत्थर, बोतलें फेंके जाने की खबरों को खारिज किया

वीरता-राष्ट्रभक्ति पर कोई सवाल नहीं, राणा सांगा मामले में अखिलेश यादव ने लिया यू-टर्न