By रेनू तिवारी | Nov 15, 2022
IPL 2023 Retention List: विश्व कप 2022 खत्म हो चुका हैं और इस बार विश्व कप विजेता इंग्लैंड रहीं। सभी खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया और अपनी टीम को शिखर तक पहुंचाया। क्रिकेट प्रेमियों को अब इंडियन प्रीमियर लीग-2023 का इंतजार हैं। आईपीएल को लेकर हचलच भी तेज हो गयी हैं। 15 नवंबर को आईपीएल रिटेंशन लिस्ट जारी करने की आखिरी तारीख है। जिन खिलाड़ियों को आज रिजीज कर दिया जाएगा लीग के लिए उनकी बोली दिसंबर में लगाई जाएगी।
बल्लेबाज मयंक अग्रवाल का पत्ता पहले ही साफ हो चुका हैं। पंजाब किंग्स ने शिखर धवन को अपना कप्तान चुन लिया हैं। अब नजरें केन विलियमसन पर हैं। 14 करोड़ के विलियमसन को लेकर खबरें आ रही है कि उन्हें फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद रिलीज कर सकती हैं।
इसके अलावा माना जा रहा है कि कई टीमों मे अपने स्टार खिलाड़ियों को रिलीज करने के फैसला लिया हैं। सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान के रूप में शायद केन विलियमसन नहीं देखने को मिलेंगे। टीन ने इन्हें 14 करोड़ में रिटेन किया था। इनके अलावा जो बड़े नाम रिलीज़ हो सकते हैं उनमें निकोलस पूरन (10.75 करोड़, सनराइजर्स हैदराबाद), जेसन होल्डर (8.75 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स), देवदत्त पडिक्कल (7.75 करोड़, राजस्थान रॉयल्स), मार्कस स्टोइनिस (9.2 करोड़, लखनऊ सुपर जायंट्स) शामिल हैं। इन
केन विलियमसन को बनाए रखना या न रखना इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए 15 नवंबर को रिटेंशन के अंतिम दिन से पहले साफ हो जाएगा। सभी टीमों को इस साल के अंत में दिसंबर में होने वाली मिनी नीलामी से पहले मंगलवार (14 नवंबर) को भारतीय समयानुसार शाम 5:30 बजे तक अपने ट्रेड और रिटेंशन जमा करने के लिए कहा गया है। स्टार स्पोर्ट्स के एक शो में SRH के पूर्व मुख्य कोच टॉम मूडी ने कहा कि टीम को अपने कप्तान के बारे में अच्छे से सोचना चाहिए।