IPL 2023: लक्ष्य का पीछा करते हुए हमने बीच के ओवर में लय गंवा दी: वार्नर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 30, 2023

नयी दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ नौ रन की हार झेलने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान डेविड वार्नर ने कहा कि उनकी टीम ने बीच के ओवर में लगातार विकेट गंवाने के कारण अपनी लय गंवा दी। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार काो यहां छह विकेट पर 197 रन बनाने के बाद दिल्ली की पारी को छह विकेट पर 188 रन पर रोक दिया। वार्नर ने मैच के बाद प्रसारकों से कहा, ‘‘ यह अच्छी पिच है और नौ रन से हरा को पचना मुश्किल है। हम लक्ष्य से थोड़ा दूर रह गये। हमने गेंद से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया लेकिन मिशेल मार्श ने कमाल की गेंदबाजी की। ’’

इसे भी पढ़ें: Rohit Sharma Birthday: गरीबी में बीता रोहित शर्मा का बचपन, टीम इंडिया के 'हिटमैन' बन ऐसे बनाई अपनी पहचान

वार्नर ने कहा, ‘‘ जब आपके दो बल्लेबाज अच्छी बल्लेबाजी करते है तो उस लय बो बनाये रखना जरूरी होता है। यह भी जरूरी होता है कि उसमें से कोई एक आखिर तक पारी को ले जाये। अगर हम ऐसा करते तो मैच हमारी मुठ्ठी में होता।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ जब आप बीच के ओवरों में लगातार विकेट गंवाते है और साझेदारी नहीं कर पाते है तो चीजें मुश्किल हो जाती है।’’ उन्होंने शानदार लय में चल रहे अक्षर पटेल को सातवें क्रम पर भेजने के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘  वह अच्छे लय में है। लेकिन हमारे लिए यह एक अच्छी शुरुआत के बारे में है और वह आखिरी ओवरों में अच्छा कर रहे है।

प्रमुख खबरें

पंजाब में मादक पदार्थ का तस्कर गिरफ्तार, एक किलो से अधिक हेरोइन जब्त

आतिशी को फ्लैगस्टाफ रोड बंगले का कब्जा मिलना अब भी बाकी: मुख्यमंत्री कार्यालय

मणिपुर: तीन उग्रवादी गिरफ्तार, हथियार जब्त

अपहरण मामला : न्यायालय का भवानी रेवन्ना को दी गई अग्रिम जमानत रद्द करने से इनकार