By अंकित सिंह | Mar 29, 2023
आईपीएल 2023 का आगाज होने वाला है। पहला मुकाबला 31 मार्च को खेला जाएगा। पहला मुकाबला पिछली चैंपियन गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच होगा। वहीं, दूसरा मुकाबला पंजाब किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा। इस मुकाबले को लेकर दोनों ही टीमों की ओर से तैयारियां की जा रही हैं। हालांकि, पंजाब किंग्स कोई इस मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है। जहां पंजाब किंग्स को बड़ा झटका लगा है तो वही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए यह राहत की खबर है। दरअसल, इंग्लैंड के आक्रामक बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन इंडियन प्रीमियर लीग में पंजाब किंग्स के पहले मुकाबले में नहीं खेल पाएंगे। जानकारी के मुताबिक लियाम लिविंगस्टन घुटने की चोट से उबरने बाद मैदान में वापसी करना चाहते हैं। लेकिन इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस नहीं दी है।
आपको बता दें कि लियाम लिविंगस्टन पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट पदार्पण के दौरान ही चोटिल हो गए थे। इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट प्रतिस्पर्धा से बाहर है। माना जा रहा है कि बाद में लियाम लिविंगस्टन पंजाब से जुड़ सकते हैं। लेकिन कम से कम पहले मैच से बाहर रहेंगे। उनकी फिटनेस स्थिति का निर्धारण करने के लिए स्कैन कराया जा रहा है। इसके बाद वह दूसरे मुकाबले से उपलब्ध रह सकते हैं। इससे पहले लियाम लिविंगस्टन ने एक वीडियो पोस्ट जारी किया था जिसमें वह नेट पर बल्लेबाजी करते हुए दिखाई दे रहे थे। लियम लिविंगस्टोन जहां आक्रमक बल्लेबाज है तो वही शानदार गेंदबाजी भी करते हैं।
पिछला आईपीएल सीजन लियाम लिविंगस्टन के लिए शानदार रहा था। उन्होंने 14 मुकाबलों में 36.42 की औसत से 437 रन बनाए थे। उनका स्ट्राइक रेट 182 से ज्यादा कर रहा था। उन्हें बड़े और लंबे शॉट्स खेलने के लिए जाना जाता है। हालांकि, इससे पहले पंजाब को तब बड़ा झटका लग चुका है जब जॉनी बेयरस्टो पहले ही चोट की वजह से पूरे सीजन के लिए बाहर हो चुके हैं। इसके अलावा कगिसो रबाडा भी पहले मुकाबले में उपलब्ध नहीं होंगे।