इंजमाम ने तैयारियों के लिये तेज पिचों की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 20, 2016

कराची। पाकिस्तान के नये मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने अगले महीने के इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचों की मांग की है। इंग्लैंड का घरेलू परिस्थितियों में शानदार रिकार्ड को देखते हुए इंजमाम ने पीसीबी के मुख्य क्यूरेटर से कहा कि लाहौर में 29 मई से शिविर में जाने वाले खिलाड़ियों को तेज गेंदबाजों के अनुकूल पिचें मुहैया करायी जानी चाहिए। उसी तरह की पिचें जैसी उन्हें इंग्लैंड में मिलने की संभावना है।

 

पीसीबी सूत्रों ने कहा, ‘‘इंजी ने इंग्लैंड टीम के रिकार्ड विशेषकर घरेलू सरजमीं पर उसके अच्छे प्रदर्शन पर गौर किया। वह जानते हैं कि इंग्लैंड ने 2014 में भारत को 3-1 से हराया जबकि उसके पास मजबूत बल्लेबाजी थी।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मुख्य चयनकर्ता जानते हैं कि पाकिस्तान 2012-13 के बाद पहली बार एशिया और मध्यपूर्व से बाहर टेस्ट श्रृंखला खेलेगा और पाकिस्तानी खिलाड़ी इंग्लैंड की परिस्थितियों से कैसे सामंजस्य बिठाते हैं इस पर श्रृंखला का परिणाम निर्भर करेगा।''

प्रमुख खबरें

Modi In Kuwait: प्रधानमंत्री ने अमीर से मुलाकात की, अरब खाड़ी कप के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए

सर्दियों में फटे होंठों को मुलायम बनाने के लिए घी और नारियल तेल से बनाएं लिप बाम

PM Modi Kuwait Visit| कुवैत में पीएम मोदी ने की 101 वर्षीय पूर्व IFS अधिकारी से मुलाकात, प्रवासी भारतीयों ने गर्मजोशी से किया स्वागत

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज