FIFA अंडर-17 विश्व कप की खिलाड़ियों के लिए अभ्यास की व्यवस्था करने के निर्देश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 26, 2020

रांची। झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने खेल विभाग को अगले साल होने वाले फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप फुटबॉल 2020 के लिये भारत की 35 सदस्यीय संभावित टीम में चुनी गयी राज्य की 12 खिलाड़ियों के लिये अभ्यास की उचित व्यवस्था करने के निर्देश दिये हैं। यहां जारी बयान के अनुसार गुरुवार को समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने खेल विभाग की सचिव पूजा सिंघल को खिलाड़ियों के लिये उच्चस्तरीय आवास और उचित भोजन की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिये।

इसे भी पढ़ें: भारत में 2023 वर्ल्ड कप के लिये योजना बनाने में व्यस्त हैं आरोन फिंच

सिंघल ने कहा कि खेल विभाग ने संबंधित अधिकारियों को खिलाड़ियों के लिये सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिये हैं। भारत अगले साल 17 फरवरी से सात मार्च तक फीफा अंडर-17 महिला विश्व कप का आयोजन करेगा। पहले यह टूर्नामेंट इस साल नवंबर में होना था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी