यदि सरकार को किसानों की चिंता है तो इस गेहूं खरीदी की तारीख़ को भी उस समय तक के लिए बढ़ाया जाये , जब तक किसानों का गेहूँ का एक-एक दाना खरीद नहीं लिया जाता क्योंकि वर्तमान कोरोना महामारी में खरीदी केंद्रों पर अव्यवस्थाओं का अंबार है। तुलाई के लिए हम्मालों- श्रमिकों की भारी कमी है, खरीदी की रफ्तार धीमी है , किसानों को खरीदी केंद्रों पर काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, कोरोना के इस संक्रमण काल में भी उन्हें लाइनों में लगना पड़ रहा है, कई-कई दिनों तक उन्हें खरीदी केंद्रों पर रुकना पड़ रहा है, उन्हें भुगतान भी समय पर नहीं मिल रहा है, इस संबंध में प्रदेश भर से किसानों की शिकायतें हमें निरंतर प्राप्त हो रही हैं और सरकार ख़रीदी ज़्यादा हो इस पर भी ध्यान नहीं दे रही है ? जब तक ख़रीदी केंद्रो पर अव्यवस्थाएँ रहेगी, तब तक किसानो का एक-एक दाना कैसे ख़रीदा जायेगा ? मैं शिवराज सरकार से मांग करता हूँ कि ख़रीदी के काम में तेज़ी लाने के साथ- साथ किसानों के हित में तत्काल यह सभी आवश्यक निर्णय लिये जाये।