Layer'r Shot के विवादित एड पर सूचना प्रसारण मंत्रालय सख्त, यूट्यूब और ट्विटर से तुरंत हटाने के दिए निर्देश

By अभिनय आकाश | Jun 04, 2022

परफ्यूम शॉट के विज्ञापन पर विवाद के बाद केंद्र सरकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूट्यूब और ट्विटर से इसको तुरंत हटाने के लिए कहा है।  विज्ञापन के कंटेंट पर कई लोगों ने आपत्ति जताई और इसे रेप कल्चर को बढ़ावा देना बताया है। सूचना और प्रसारण मंत्रालय (एमआईबी) ने Layer'R Shot नाम के एक फ्रेगरेंस ब्रांड के दो विवादास्पद विज्ञापनों को तब तक के लिए हटाने का निर्देश दिया है, जब तक कि मामले की जांच पूरी नहीं हो जाती। समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार मंत्रालय ने यूट्यूब और ट्विटर जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को भी वीडियो को जल्द से जल्द हटाने का निर्देश दिया है।

इसे भी पढ़ें: बॉडी स्प्रे Layer’r Shot के ऐड को देख भड़के लोग, कपंनी को लताड़ते हुए कहा- रेप कल्चर को दे रहे बढ़ावा

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर फ्रेगरेंस ब्रांड के दो विज्ञापन वायरल होने के एक दिन बाद केंद्र की तरफ से ये एक्शन लिया गया है। इसके एकविज्ञापन में चार पुरुषों को एक सुपरमार्केट के अंदर खरीदारी करती एक महिला को घूरते दिखाया गया है। तभी उनमें से एक लड़का कहता है कि हम 4 हैं और वह एक है। शॉट कौन लेने वाला है? इस दौरान वहां मौजूद लड़की चौंक घबराकर पललटकर देखती है।  तभी उनमें से एक  लेयर'आर शॉट की एक बोतल पकड़ी और टिप्पणी की कि वह एक शॉट की हकदार है। एक अन्य विज्ञापन में दोस्तों का एक समूह एक आदमी के कमरे में प्रवेश करता है जो उस वक्त अपनी महिला मित्र के साथ कमरे में अकेला बैठा होता है। तभी उन दोस्तों में से एक पूछता है ऐसा लगता है कि आपने एक शॉट लिया है। सकारात्मक जवाब मिलने पर, दोस्तों में से एक ने कहा कि यह उनके लिए शॉट देने का समय है।

स्वाति मालीवाल ने दिल्ली पुलिस को लिखा पत्र

दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष ने मामले का स्वत: संज्ञान लेते हुए कहा है कि विज्ञापन सामूहिक बलात्कार की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। दिल्ली पुलिस साइबर क्राइम को भेजे गए नोटिस में आयोग अध्यक्ष ने एफआईआर दर्ज करने और विज्ञापनों को टीवी से हटाने की मांग की है।  

प्रमुख खबरें

भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर उड़ाया गर्दा, दुश्मन को एकतरफा मैच में दी पटखनी

UP के मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने मध्य प्रदेश में दिखाई दादागिरी तो युवकों ने कर दी पिटाई, पिस्टल भी लूट ली

शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष पद से सुखबीर सिंह बादल ने दिया इस्तीफा, नए प्रधान के चुनाव का रास्ता साफ

Uttar Pradesh By-election में बीजेपी ने कांग्रेस सपा के खिलाफ आईपीएस अफरोज को बनाया चुनावी मुद्दा