भारतीय बॉक्सर ने अमेरिका की धरती पर उड़ाया गर्दा, दुश्मन को एकतरफा मैच में दी पटखनी

By Kusum | Nov 16, 2024

नेटफिलिक्स इवेंट में जेक पॉल ने दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन के खिलाफ बॉक्सिंग मैच लड़ा। इस इवेंट का आयोजन एर्लिंगटन, टेक्सस के AT&T स्टेडियम में हुआ। इसी इवेंट में भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत का मैच भी हुआ। इस मुकाबले में उनके प्रतिद्वंदी विंधरसन न्यूनेस थे और ये मैच सुपर मिडिलवेट डिवीजन में हुआ। बता दें कि, नीरज WBC रैंकिंग में जगह बनाने वाले पहले भारतीय बॉक्सर हैं। वहीं उनके प्रतिद्वंदी विंधरसन ने Misfits Boxking card में बॉक्सर के रुप में अपना प्रोफेशनल डेब्यू किया था। न्यूनेस को डेब्यू का नाथन बार्टलिंग के खिलाफ हार मिली थी। 


अगर गोयत के विंधरसन न्यूनेस के खिलाफ हुए बॉक्सिंग मैच की बात करें तो ये एकतरपा मुकाबला साबित हुआ। इस मैच में भारतीय बॉक्सर ने न्यूनेस पर अपना दबदबा बनाए रखा। नीरज गोयत ने इस नॉन टाइटल मैच के छठे राउंड में विंधरसन को 60-54 से हराया। वहीं इस मुकाबले में तीनों जज ने मुकाबले का नतीजा गोयत के पक्ष में दिया। देखा जाए तो नीरज की ये बड़ी जीत है और उन्होंने इस जीत के लिए अमेरिका की धरती पर भारत का परचम लहराया है। 


बता दें कि, WWE सुपरस्टार लोगन पॉल के भाई जेक पॉल ने बॉक्सिंग मैच में माइक टायसन का सामना किया और जेक ने ये मुकाबला जीतते हुए सभी को हैरान कर दिया। भारतीय बॉक्सर नीरज गोयत ने इस मुकाबले को लेकर पॉल के साथ बड़ी शर्त लगाई थी। नीरज का मानना था कि टायसन बॉक्सिंग मैच में जेक को हरा देंगे। यही कारण है कि उन्होंने माइक की जीत पर 1 मिलियन डॉलर यानी की करीब 8 करोड़ 40 लाख रुपये का अपना घर दांव पर लगा दिया था। जिसके बाद माइक टायसन हार गए हैं। वहीं अब देखा जाएगा कि नीरज शर्त के मुताबिक अपना घर जेक पॉल के नाम करते हैं या नहीं।


प्रमुख खबरें

भीषण ठंड में अर्धनग्न हुए BJP नेता अन्नामलाई, अचानक खुद पर बरसाने लगे कोड़े, देखें वीडियो

Virat Kohli को ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा जोकर, भड़क गए सुनील गावस्कर, कहा- अखबार की बिक्री बढ़ाने...

कांग्रेस से टकराव के बीच AAP की मांग, मनमोहन सिंह को मिले भारत रत्न, संजय सिंह ने ऐसे किया पूर्व PM को याद

Winter Superfood: एनीमिया से लेकर कब्ज तक की समस्या होगी दूर, सर्दियों में जरूर करें गुड़ का सेवन