UP के मंत्री के सुरक्षाकर्मी ने मध्य प्रदेश में दिखाई दादागिरी तो युवकों ने कर दी पिटाई, पिस्टल भी लूट ली

By अजय कुमार | Nov 16, 2024

लखनऊ। योगी सरकार के एक मंत्री को मध्य प्रदेश में ‘चोरी और उस पर सीनाजोरी’ करना मंहगा पड़ गया, जिसके चलते यूपी के श्रम एवं सेवायोजन राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ (मन्नू कोरी) के काफिले पर ग्वालियर (मध्य प्रदेश) में भीड़ ने हमला बोल दिया। यह घटना शुक्रवार शाम को हुई जब मंत्री के सुरक्षाकर्मी समेत स्टाफ को गाड़ी से नीचे घसीटकर लात-घूंसों से पीट दिया गया। सुरक्षाकर्मी को पीटने के साथ ही भीड़ में शामिल लोग उसकी सर्विस पिस्टल लूट ले गए। मंत्री के काफिले पर हमले की खबर मिलने से पुलिस महकमे में खलबली मच गई। आला पुलिस अफसर भी पहुंच गए। पुलिस ने देर शाम नाकेबंदी करके दो आरोपियों को गिरफ्तार करके पिस्टल बरामद कर ली। अन्य आरोपियों की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है।

इसे भी पढ़ें: Uttar Pradesh By-election में बीजेपी ने कांग्रेस सपा के खिलाफ आईपीएस अफरोज को बनाया चुनावी मुद्दा

दरअसल श्रम एवं सेवायोजन राज्य मंत्री मनोहर लाल शुक्रवार को आगरा में आयोजित एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद ग्वालियर के रास्ते लौट रहे थे। मंत्री का काफिला ग्वालियर-डबरा हाईवे से होते हुए जैसे ही बघेल ढाबा के पास पहुंचा जाम लगा होने से चालक ने उल्टे हाथ से गाड़ी निकालने की कोशिश की। इस दौरान एक बाइक सवार से गाड़ी निकालने को लेकर बहस होने लगी। काफिले में मौजूद सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार ने बाइक सवार को थप्पड़ जड़ दिए। बाइक सवार धमकाता हुआ चला गया। कुछ दूर पहुंचने पर युवक अपने साथ 10-15 लोग को बुलाकर मंत्री की कार को घेर लिया।  सुरक्षाकर्मी सर्वेश कुमार, अर्दली राकेश कुमार, पीआरओ सोनू को नीचे उतारकर जमकर पीटा। मंत्री के सामने ही लात-घूंसों से पीटने लगे। आरोपी सर्वेश कुमार की नाइन एमएम पिस्टल एवं दस राउंड कारतूस भी लूट ले गए। 

प्रमुख खबरें

Maharashtra Election | महाराष्ट्र के लोगों को ‘बंटेंगे तो कटेंगे’ जैसे नारों से भड़काया नहीं जा सकता, राज बब्बर का बीजेपी पर तीखा हमला

शिकायतों के बाद एक्शन में चुनाव आयोग, नड्‌डा और खड़गे से मांगा जवाब, दी यह सलाह

Worli Assembly Election: वर्ली सीट पर बढ़ी आदित्य ठाकरे की मुश्किलें, मिलिंद देवड़ा और संदीप देशपांडे ने दिलचस्प बनाया मुकाबला

पिछले चुनाव में अजित पवार के सामने दावेदारी पेश करने वाले Gopichand Padalkar को बीजेपी ने जाट सीट से मैदान में उतारा