Indira Gandhi Life Based Movies | इमरजेंसी से लेकर आंधी तक, इंदिरा गांधी के जीवन पर बनी फिल्में मुसीबत में फंसी

By रेनू तिवारी | Sep 05, 2024

राजनीति और सिनेमा दो ऐसे क्षेत्र हैं, जिनमें हाई-वोल्टेज ड्रामा की उम्मीद की जाती है। इंडस्ट्री में राजनीतिक एजेंडे पर फिल्में बनाने का चलन काफी पुराना है। इसमें नया नाम जुड़ा है कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी का। हालांकि, भारी विवाद के चलते यह फिल्म एक बार फिर टाल दी गई है। लेकिन कंगना रनौत की इमरजेंसी पहली फिल्म नहीं है, जो राजनीति के शोर के चलते टाली गई हो। इससे पहले भी हिंदी सिनेमा में कई ऐसी फिल्में बनीं, जो राजनीति की भेंट चढ़ गईं और नेताओं या संगठनों को पसंद नहीं आईं, खासकर पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी फिल्म। आइए एक नजर डालते हैं पूर्व प्रधानमंत्री के जीवन पर बनी ऐसी फिल्मों पर, जो दर्शकों या संगठनों को पसंद नहीं आईं।

 

इसे भी पढ़ें: Jigra Movie First Poster | अदाकारा आलिया भट्ट ने शेयर किया फिल्म जिगरा का पहला पोस्टर, एक्ट्रेस वेदांग रैना संग करेंगी काम


किस्सा कुर्सी का

शबाना आजमी, राज बब्बर और सुरेखा सीकरी अभिनीत फिल्म किस्सा कुर्सी का एक विवादित राजनीतिक ड्रामा साबित हुई। निर्देशक अमृत नाहटा के निर्देशन में यह फिल्म 1974 में बनकर तैयार हुई थी। हालांकि, 1975 में आपातकाल लगने के कारण इसकी रिलीज को टाल दिया गया था। आपातकाल के दौरान तत्कालीन सरकार ने इस फिल्म को देखा और इसमें बदलाव करने को कहा। साथ ही इसके प्रिंट भी जब्त कर लिए गए। किसी तरह 1978 में किस्सा कुर्सी का रिलीज हुई। लेकिन राजनीतिक व्यंग्य के तौर पर इस फिल्म की खूब चर्चा हुई।

 

इसे भी पढ़ें: GOAT Twitter Review: थलपति विजय की फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हुई, नेटिज़न्स ने इसे 'बॉक्स ऑफिस मॉन्स्टर' कहा


आंधी

आपातकाल के दौरान संजीव कुमार और सुचित्रा सेन की फिल्म आंधी भी रिलीज के लिए तैयार थी। लेकिन निर्देशक गुलजार की फिल्म पर तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके पति के बीच संबंधों को गलत तरीके से पेश करने का आरोप लगा। हालांकि, 1977 में जब इंदिरा की सरकार गिर गई तो आंधी की रिलीज का रास्ता साफ हो गया।


इंदु सरकार

कंगना रनौत की इमरजेंसी से पहले निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म इंदु सरकार 1975 के इमरजेंसी दौर की कहानी को बड़े पर्दे पर दिखा चुकी है। इस फिल्म को लेकर खूब राजनीतिक लाभ उठाया गया। कांग्रेस पार्टी ने इस फिल्म का कड़ा विरोध किया। हालांकि, इंदु सरकार की रिलीज डेट को आगे नहीं बढ़ाया गया और इसे 2017 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया।


इमरजेंसी

कंगना रनौत की फिल्म इमरजेंसी 6 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होनी थी। लेकिन इस फिल्म को सेंसर बोर्ड से हरी झंडी नहीं मिली और सिख समुदाय के कुछ लोगों ने आपातकाल को लेकर कोर्ट में याचिका दायर की। आरोप है कि फिल्म में सिख समुदाय की छवि को गलत तरीके से पेश किया गया है। फिलहाल, इमरजेंसी की रिलीज डेट को अनिश्चित काल के लिए टाल दिया गया है।


बेलबॉटम, सैम बहादुर और रेड जैसी कई अन्य बॉलीवुड फिल्में हैं, जिनमें कई मशहूर हस्तियों ने इंदिरा गांधी का किरदार निभाया है। हालांकि, सिर्फ सहायक और सकारात्मक भूमिकाएं होने के कारण, ये फिल्में किसी विवाद में नहीं फंसीं, खासकर उनकी कहानी की वजह से।


प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी