Singapore में पुलिस अधिकारी को मुक्का मारने के आरोप में भारतीय मूल के व्यक्ति को पांच सप्ताह की जेल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 19, 2024

करीब दो साल पहले नशे की हालत में सिंगापुर के एक पुलिस अधिकारी को मुक्का मारने के दोषी भारतीय मूल के एक व्यक्ति को पांच सप्ताह की जेल की सजा सुनाई गई है।

‘टुडे’ अखबार की खबर के अनुसार मुक्का इतनी जोर से मारा गया था कि अधिकारी कम से कम एक मिनट तक बेहोश रहा और उसकी याददाश्त भी अस्थायी रूप से चली गई।

आरोपी देवेश राज राजासेगरन (24) को मंगलवार को यहां की एक अदालत ने पांच सप्ताह के कारावास की सजा सुनाई। उसने जानबूझकर चोट पहुंचाने का अपराध मार्च में कबूल कर लिया था।

खबर के अनुसार, आरोपी सजा के खिलाफ अपील करेगा। अदालत को बताया गया कि 25 जून, 2022 को तड़के करीब तीन बजे 10 से अधिक लोगों के बीच झगड़े की सूचना के बाद चार पुलिस अधिकारी सर्कुलर रोड पहुंचे थे और पीड़ित पुलिस अधिकारी इनमें शामिल था। जब पुलिस पहुंची तो उन्होंने देवेश और ईश्वर समेत कुछ लोगों को झगड़ा करते हुए देखा।

सादे कपड़ों में पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने झगड़ा कर रहे लोगों के पास जाकर अपनी पहचान बताई। इसी दौरान कहासुनी के बीच देवेश ने पुलिस अधिकारी के सिर के बांई तरफ जोरदार मुक्का मार दिया।

उप सरकारी अभियोजक ब्रायन तान ने अदालत के दस्तावेजों में कहा, ‘‘आरोपी घटना के समय नशे की हालत में था। आरोपी के मुक्का मारने की वजह से पीड़ित पुलिस कर्मी कम से कम एक मिनट के लिए बेहोश हो गया था।

प्रमुख खबरें

Maharashtra: Congress छोड़ NCP के टिकट पर चुनाव क्यों लड़ रहे जीशान सिद्दीकी? पिता की हत्या पर किया बड़ा दावा

Israel vs Iran: भारत ने पश्चिम एशिया में शत्रुता कम करने का किया आह्वान, कहा- संयम बरतें

चीन का सारा प्लान हुआ फेल, Apple की बेहतरीन वापसी से बढ़ी बेचैनी

अरुणाचल पहंची वायु वीर विजेता कार रैली, जसवंत रावत दी जाएगी श्रद्धांजलि, रक्षा मंत्री भी होंगे शामिल