भारतीयों की विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरूआत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 26, 2017

हैम्बर्ग। भारतीय मुक्केबाजों ने 19वीं विश्व मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में जीत के साथ शुरूआत करते हुए पहले दिन सारे मुकाबले जीते। अमित फांगल (49 किलो) और गौरव बिधूड़ी (56 किलो) विश्व चैम्पियनशिप में पदार्पण कर रहे हैं और दोनों पहला मुकाबला जीतकर दूसरे दौर में पहुंच गए। एशियाई कांस्य पदक विजेता अमित ने इटली के फेडरिको सेरा को हराया। हरियाणा का यह 21 वर्षीय मुक्केबाज पहले दौर में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रहा था लेकिन दूसरे और तीसरे दौर में उसने लय पकड़ी। आखिरी तीन मिनट में उसने दबाव बना लिया। अमित ने कहा, ''सीनियर सर्किट पर यह मेरा पहला साल है जो अच्छा रहा। मैं नतीजों से खुश हूं।’’ 

 

उसने कहा, ''जूनियर स्तर पर मैं बहुत चर्चित नहीं रहा और मुझे बहुत मौके भी नहीं मिले। सीनियर स्तर पर मैं अच्छे प्रदर्शन की कोशिश कर रहा हूं। मैं पूरा साल अपनी कमजोरियों पर मेहनत करता रहा और इसी वजह से मुझे नतीजे मिल रहे हैं।’’ अब उसका सामना इक्वाडोर के कार्लोस किपो से होगा। किपो को सातवीं वरीयता मिली है और पहले दौर में उन्हें बाय मिला था। गौरव ने विश्व युवा कांस्य पदक विजेता और ओशियाना चैम्पियन सैम गुडमैन को हराया। गौरव ने कद छोटा होने के बावजूद आक्रामक खेल दिखाया और लगातार अपने विरोधी पर हावी रहे। इससे जजों को उनके पक्ष में निर्णय लेने में कोई परेशानी नहीं हुई। अब उनका सामना मारीशस के जीन जोरडी वाडामूटू से होगा।

प्रमुख खबरें

Sports Recap 2024: इस साल हार्दिक पंड्या से लेकर सानिया मिर्जा सहित इन खिलाड़ियों को मिला दुख, एक के सिर से छिन गया पिता का साया

भारत का रक्षा निर्यात एक दशक में 21 हजार करोड़ रुपये को पार कर गया: Rajnath Singh

Shakur Basti के मतदाता पहले ही भांप लेते हैं दिल्ली की राजनीतिक हवा, पिछले तीन चुनाव से आप पर भरोसा जता रहे लोग

Bangladesh में हिंदुओं की रक्षा करेंगे ट्रंप? इस्लामिक ताकतों से अस्तित्व को खतरा बता कर दी गई मांग