राजस्थान के जैसलमेर में भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 दुर्घटनाग्रस्त, पायलट का निधन

By अंकित सिंह | Dec 25, 2021

जयपुर। भारतीय वायुसेना का लड़ाकू विमान मिग-21 शुक्रवार रात राजस्थान के सीमावर्ती जिले जैसलमेर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। हादसे में विमान के पायलट विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया। भारतीय वायुसेना के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से किए गए ट्वीट के अनुसार, “शुक्रवार रात लगभग साढ़े आठ बजे भारतीय वायुसेना का मिग-21 विमान पश्चिमी क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ’ वायुसेना के अनुसार, यह विमान प्रशिक्षण उड़ान पर था और दुर्घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं। एक अन्य ट्वीट में वायुसेना ने कहा कि इस हादसे में विंग कमांडर हर्षित सिन्हा का निधन हो गया है और वायुसेना उनके परिवार के साथ खड़ी है। इससे पहले जैसलमेर के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह ने बताया कि लड़ाकू विमान सम के रेतीले धोरों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। सम थाने के थानाधिकारी दलपत सिंह ने कहा, “विमान सुदासरी के निकट रेतीले टीलों में दुर्घटनाग्रस्त हुआ है।” पुलिस को रात लगभग साढ़े आठ बजे इस दुर्घटना की जानकारी मिली। स्थानीय पुलिस दल घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी