ऑस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन को यकीन, भारत जीतेगा टेस्ट चैंपियनशिप

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 15, 2021

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन को यकीन है कि पहले विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर भारत विजयी होगा। दुनिया की शीर्ष दो टेस्ट टीमें 18 जून से साउथम्पटन में फाइनल खेलेंगी। पेन ने ब्रिसबेन में एक प्रेस कांफ्रेंस में कहा ,‘‘ मेरा अनुमान है कि भारत आसानी से जीत जायेगा बशर्ते वे अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करें।’’

इसे भी पढ़ें: विम्बलडन फाइनल्स में होगी पूरी संख्या में दर्शकों की एंट्री, ब्रिटिश सरकार ने की घोषणा

पेन ने न्यूजीलैंड और भारत दोनों के खिलाफ आस्ट्रेलिया की कप्तानी की है। उन्होंने 2019 में न्यूजीलैंड को 3 . 0 से हराया जबकि 2020 में भारत के हाथों 1 . 2 से पराजय का सामना किया। न्यूजीलैंड ने फाइनल से पहले इंग्लैंड को टेस्ट श्रृंखला में 1 . 0 से हराया है लेकिन पेन का कहना है कि प्रमुख खिलाड़ियों के बिना उतरी इंग्लैंड टीम पर मिली जीत मायने नहीं रखती। इंग्लैंड टीम में बेन स्टोक्स, क्रिस वोक्स , मोइन अली, जोस बटलर, जोफ्रा आर्चर और विकेटकीपर बेन फोक्स नहीं थे। पेन ने कहा ,‘‘ न्यूजीलैंड की टीम अच्छी है लेकिन इंग्लैंड की यह सर्वश्रेष्ठ टीम नहीं थी। एशेज में हमें उनकी सर्वश्रेष्ठ टीम देखने को मिलेगी।

प्रमुख खबरें

Iskcon-Adani मिलकर महाकुंभ में करेंगे प्रसाद सेवा, लाखों लोगों को मिलेगा महाप्रसाद

विदेश मंत्री Jaishankar ने प्रवासी भारतीय दिवस सम्मेलन को बहुत सफल बताया

बिना पैसों के राजनीति संभव नहीं? निखिल कामथ के पॉडकास्ट पर पीएम मोदी ने दिया जवाब

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रयागराज में ‘मां की रसोई’ का उद्घाटन किया, नौ रुपये में मिलेगा भोजन