'राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान', नीतीश के वीडियो पर बिहार में बवाल

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Mar 21, 2025

'राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान', नीतीश के वीडियो पर बिहार में बवाल

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पटना में एक खेल कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान हंसते और बोलते हुए कैमरे पर कैद होने के बाद विपक्ष के निशाने पर आ गए। उनके पूर्व डिप्टी तेजस्वी यादव ने उन पर राज्य और राष्ट्र का अपमान करने का आरोप लगाया। पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में आज सेपकटकरा विश्व कप के उद्घाटन के मौके पर नीतीश कुमार कैमरे पर आईएएस अधिकारी और मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार से हंसते और बात करते हुए कैद हुए, जो मंच पर उनके ठीक बगल में खड़े थे।

 

इसे भी पढ़ें: Bihar Express: नीतीश कुमार को हो क्या गया है, आज फिर राबड़ी देवी से भिड़ गए


वे अधिकारी के कंधे पर हाथ रखते और उनका ध्यान अपनी ओर खींचने की कोशिश करते देखे गए। एक बार तो वे मुस्कुराते हुए दर्शकों में से किसी को नमस्कार करते हुए हाथ जोड़ रहे थे। दीपक कुमार को मुख्यमंत्री की आस्तीन खींचते हुए देखा गया ताकि वे स्थिर रहें। इससे पहले, जब राष्ट्रगान की घोषणा हुई तो श्री कुमार मंच से उतर गए और प्रतिभागियों से हाथ मिलाने चले गए। राष्ट्रगान का वीडियो वायरल होते ही विपक्ष ने सोशल मीडिया पर आलोचनाओं की बाढ़ ला दी।

 

तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि कम से कम कृपया राष्ट्र गान का तो अपमान मत करिए मा॰ मुख्यमंत्री जी। युवा, छात्र, महिला और बुजुर्गों को तो आप प्रतिदिन अपमानित करते ही है। कभी महात्मा गांधी जी के शहादत दिवस पर ताली बजा उनकी शहादत का मखौल उड़ाते है तो कभी राष्ट्रगान का! PS: आपको याद दिला दें कि आप एक बड़े प्रदेश के मुख्यमंत्री है। चंद सेकंड के लिए भी आप मानसिक और शारीरिक रूप से स्थिर नहीं है और आपका इस तरह अचेत अवस्था में इस पद पर बने रहना प्रदेश के लिए अति चिंताजनक बात है। बिहार को बार-बार यूं अपमानित मत कीजिए। 

 

इसे भी पढ़ें: विधानसभा में मोबाइल के इस्तेमाल पर भड़के CM नीतीश, बोले- यही रहा तो 10 साल में खत्म हो जाएगी दुनिया


लालू यादव ने भी एक्स पर वीडियो पोस्ट किया है। कैप्शन में लिखा है, "राष्ट्रगान का अपमान, नहीं सहेगा हिंदुस्तान। बिहारवासियों, अब भी कुछ बचा है?" इस मामले पर नीतीश कुमार और उनकी पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड के सूत्रों ने संकेत दिया है कि इस मुद्दे पर राज्य विधानसभा में संभावित विवाद को टालने के लिए मुख्यमंत्री कल बिना शर्त माफी मांग सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Donald Trump का नया फरमान, ऑटो बाजार में मचा हाहाकार, विदेश में बनी कारों को लेकर किया फैसला

Kashmir Rail Link | लंबे इंतजार के बाद ट्रेन से भी कश्मीर जा सकेंगे यात्री... घाटी को देश के बाकी हिस्सों से रेल संपर्क मिल जाएगा: सूत्र

Chandra Arya polling: कनाडा के सांसद चंद्रा आर्या को पीएम मोदी से मिलने पर मिली सजा, चुनाव लड़ने पर रोक

दुनियाभर में नाम कमा रही फिल्म Santosh भारत में नहीं होगी रिलीज, ऑस्कर ने किया पास.. लेकिन भारतीय सैंसरबोर्ड ने जमकर चलाई कैंची