भारत ने राजनयिक छूट समाप्त करने की दी थी चेतावनी, कनाडा ने अपने 41 राजनयिकों को वापस बुलाया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2023

भारत द्वारा कनाडाई राजनयिकों को मिली छूट वापस लिए जाने की चेतावनी के बाद कनाडा ने बृहस्पतिवार को अपने देश के 41 राजनयिकों को नयी दिल्ली से वापस बुलाए जाने की घोषणा की। कनाडा ने आरोप लगाए हैं कि उपनगरीय वैंकूवर में कनाडाई नागरिक हरदीप सिंह निज्जर की जून में हुई हत्या में भारत का हाथ हो सकता है।

भारत ने कनाडा पर अलगाववादियों और ‘‘आतंकवादियों’’ को शरण देने का आरोप लगाया लेकिन निज्जर की हत्या में संलिप्तता के आरोपों को ‘‘बेतुका’’ बताकर खारिज कर दिया और इन आरोपों को लेकर अपनी नाराजगी जताने के लिए राजनयिक कदम उठाए हैं।

कनाडा की विदेश मंत्री मेलानी जॉली ने बृहस्पतिवार को कहा कि 41 राजनयिकों और परिजन को भारत से बुला लिया गया है। जॉली ने कहा कि शेष 21 कनाडाई राजनयिकों को छूट मिलती रहेगी और वे भारत में ही रहेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘41 कनाडाई राजनयिकों और उनके 42 आश्रितों को मिली छूट किसी मनमानी तारीख को हटा लिए जाने का खतरा था और इससे उनकी व्यक्तिगत सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। हमारे राजनयिक और उनका परिवार अब (भारत से) रवाना हो गए हैं।’’

जॉली ने कहा कि राजनयिक छूट हटाना अंतरराष्ट्रीय कानून के खिलाफ है और इसी वजह से कनाडा भारतीय राजनयिकों के खिलाफ इसी प्रकार का कदम उठाने की धमकी नहीं देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘राजनयिक विशेषाधिकार और छूट को एकतरफा तरीके से हटाया जाना अंतरराष्ट्रीय कानून के विपरीत है और राजनयिक संबंधों पर जिनेवा संधि का स्पष्ट उल्लंघन है। ऐसा करने की धमकी देना अनुचित और तनाव बढ़ाने वाला है।’’

जॉली ने कहा कि भारत के फैसले से दोनों देशों के नागरिकों के लिए उपलब्ध कराई जाने वाली सेवाओं के स्तर पर असर पड़ेगा। उन्होंने कहा कि कनाडा भारत के तीन प्रमुख शहरों में निजी सेवाएं रोक रहा है।

इससे पहले, भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने भारत से कनाडाई राजनयिकों की संख्या कम किए जाने को कहा था। उन्होंने कहा था कि उनकी संख्या कनाडा में सेवारत भारतीय राजनयिकों की संख्या से अधिक है।

कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले महीने आरोप लगाया था कि 45 वर्षीय सिख नेता हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में ‘‘भारत की संलिप्तता’’ होने की आशंका है। भारत कई वर्षों से कहता रहा है कि भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक निज्जर आतंकवादी गतिविधियों में शामिल था। भारत ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा भी रद्द कर दिए हैं।

कनाडा ने इसे लेकर जवाबी कदम नहीं उठाया है। इससे पहले कनाडा ने अपने देश में सेवारत एक भारतीय राजनयिक को निष्कासित कर दिया था ,जिसके बाद भारत ने भी एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित करने का कदम उठाया था।

प्रमुख खबरें

2024 TVS Apache RR310: भारत में लॉन्‍च हुई टीवीएस की ये शानदार बाइक, कीमत 2.75 लाख रुपये से शुरू

Delhi के बाद Kerala में भी मिला Monkeypox का केस, UAE से केरल लौटा शख्स पाया गया पॉजिटिव

Canada की संसद में खड़े होकर हिंदू नेता ने कह दिया कुछ ऐसा, बांग्लादेश के उड़ जाएंगे होश

IND vs BAN 1st Test Live Streaming: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट कहां और कब देखें? जानें लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी