लद्दाख। भारतीय सेना ने मंगलवार की रात को चुशूल मोल्दो बैठक स्थल पर चीनी सेना के कॉर्पोरल वांग या लान्ग को चीनी सेना को सौंप दिया। समाचार एजेंसी एएनआई ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि भारतीय सेना ने सोमवार को चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (पीएलए) के एक सैनिक को पूर्वी लद्दाख के डेमचोक सेक्टर से गिरफ्तार किया था।
मिली जानकारी के मुताबिक चीन की पीएलए का सैनिक वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर भटक गया था और वह भारतीय सीमा में प्रवेश कर बैठा। जिसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया। फिलहाल प्रोटोकॉल के तहत गिरफ्तार किए गए चीनी सैनिक को पड़ोसी देश चीन को सौंप दिया गया है।
चीनी सैनिक को गिरफ्त में लेने के बाद भारतीय सेना ने बताया था कि चीनी सैनिक की पहचान कॉर्पोरल वांग या लान्ग के रूप में की गई है। सेना ने कहा था कि चीनी सैनिक को सभी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सौंप जाएगा।