PM Modi को Kuwait के सर्वोच्च सम्मान 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से किया गया सम्मानित

By रितिका कमठान | Dec 22, 2024

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को कुवैत ने अपने सर्वोच्च सम्मान 'ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित किया है। यह सम्मान भारत के लिए भी बेहद खास है क्योंकि यह किसी भी देश द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को दिया गया 20वां अंतरराष्ट्रीय सम्मान है। मुबारक अल कबीर आदेश कुवैत का एक नाइटहुड आदेश है।

 

यह सम्मान मित्रता के प्रतीक के रूप में राष्ट्राध्यक्षों, विदेशी राष्ट्राध्यक्षों और विदेशी शाही परिवारों के सदस्यों को मिलता है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पहले अंतर्राष्ट्रीय नेता नहीं है जिन्हें ये सम्मान मिला है। उनसे पहले यह पुरस्कार बिल क्लिंटन, प्रिंस चार्ल्स और जॉर्ज बुश जैसे विदेशी नेताओं को प्रदान किया जा चुका है।

 

शनिवार को दो दिवसीय यात्रा पर कुवैत पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी 43 वर्षों में इस खाड़ी देश की यात्रा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री हैं। साथ ही वो भारत के पहले प्रधानमंत्री हैं जिन्हें ये पुरस्कार मिला है। पीएम मोदी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर कहा कि कुवैत के महामहिम अमीर शेख मेशल अल अहमद अल जबर अब सबा के साथ मुलाकात की है। हमने फार्मास्यूटिकल्स, आईटी, फिनटेक, इंफ्रास्ट्रक्चर और सुरक्षा जैसे प्रमुख क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा की है। दोनों देशों के बीच घनिष्ठ संबंध है। हमने अपनी साझेदारी को रणनीतिक स्तर पर बढ़ाया है। उम्मीद है कि आने वाले समय में हमारी दोस्ती को मजबूती मिलेगी।

 

भारत कुवैत के शीर्ष व्यापारिक साझेदारों में शुमार है। कुवैत में सबसे बड़ा भारतीय प्रवासी समुदाय रहता है। इससे पहले दोनों देशों के बीच 2023-24 में 10.47 बिलियन अमेरिकी डॉलर का व्यापार हुआ था। कुवैत भारत का छठा सबसे बड़ा कच्चे तेल का आपूर्तिकर्ता है। ऊर्जा जरुरतों का तीन प्रतिशत हिस्सा कुवैत से आए तेल के जरिए ही पूरा होता है। बता दें कि भारतीय निर्यात कुवैत में पहली बार 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंचा है।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत