Israel के साथ भारत ने निभाई पक्की यारी, 57 मुस्लिम देशों की पहवाह किए बिना कर दिया ये काम

By अभिनय आकाश | Sep 14, 2024

जब दुनिया के कई बड़े बड़े देश इजरायल का साथ छोड़ रहे हैं तब भारत ऐसा देश है जो आज की तारीख में पूरी मजबूती के साथ उसके साथ खड़ा है। वर्तमान समय में इजरायल एक मुश्किल दौर से गुजर रहा है। गाजा में हो रहे संघर्षों के चलते कई बड़े देशों ने इजरायल से दूरी बना ली। ब्रिटेन, फ्रांस, कनाडा और कई यूरोपीय देशों ने इजरायल को हथियारों की सप्लाई तक रोक दी। यहां तक की चीन और रूस ने इजरायल के खिलाफ अपना रुख कायम रखा। ऐसे समय में जब हर कोई इजरायल से दूरी बना रहा तब भारत ने दिखा दिया कि वो अपने दोस्त के साथ हमेशा खड़ा था है और रहेगा। भारत की मोदी सरकार ने इस वक्त इजरायल को समर्थन देकर ये साबित कर दिया कि वो अपनों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है, चाहे कोई भी परिस्थिति हो। अमेरिका वैसे इजरायल का हमेशा से सहयोगी रहा है। लेकिन भारत का समर्थन इस समय और भी खास है। 

इसे भी पढ़ें: Prabhasakshi Exclusive: वो क्या कारण है जिसके चलते Israeli Prime Minister Benjamin Netanyahu शांति की बात सोच तक नहीं रहे?

भारत लगातार इजरायल को हथियारों, विस्फोटकों और अन्य उपकरणों की आपूर्ति कर रहा, जो इस संघर्ष के दौरान बेहद महत्वपूर्ण साबित हो रहे हैं। भारत ने हाल के हफ्तों में डिप्लोमेट्स के दवाब को नजरअंदाज कर इजरायल को मदद पहुंचाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। आपको ये जानकर हैरानी होगी कि हाल ही में ब्रिटेन ने इजरायल को दिए जा रहे 30 हथियारों के लाइसेंस को रद्द कर दिया। ब्रिटिश विदेश मंत्री डेविड लैमी ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि देश इजराइल को कुछ हथियार निर्यात लाइसेंस तुरंत निलंबित कर दिया। उन्हें डर है कि उनका इस्तेमाल इस तरह से किया जा सकता है जिससे अंतरराष्ट्रीय कानून का उल्लंघन हो सकता है। लैमी ने कहा कि इज़राइल को हथियार निर्यात करने के लिए लगभग 350 यूके लाइसेंसों में से 30 को निलंबित कर दिया जाएगा। लैमी ने हाउस ऑफ कॉमन्स में सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि यह पूर्ण प्रतिबंध नहीं है। यह कोई हथियार प्रतिबंध नहीं है।

इसे भी पढ़ें: Shaurya Path: Israel-Hamas, Russia-Ukraine, Gulf Cooperation Council Meeting और Indian Army से जुड़े मुद्दों पर Brigadier Tripathi से वार्ता

फ्रांस ने भी अपनी वार्षिक रक्षा प्रदर्शनी से इजरायल की 74 डिफेंस कंपनियों को बैन कर दिया था। फ्रांस के रक्षा मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा था कि पेरिस शो में इजरायली कंपनियों की मेजबानी के लिए स्थितियां अब सही नहीं है। फ्रांसीसी राष्ट्रपति ने राफा में आईडीएफ ऑपरेशन को बंद करने का आह्वान किया था। फ्रांस की तरफ से ये घोषणा गाजा के दक्षिणी शहर राफा में हमास के दो बड़े आतंकवादियों को निशाना बनाकर किए गए इजरायली स्ट्राइक के बाद लिया गया था। इन देशों के कड़े कदमों का मकसद इजरायल के खिलाफ दबाव बनाना था। लेकिन एक और जहां दुनिया के बड़े बड़े देश इजरायल का साथ छोड़ रहे हैं। वहीं भारत ने स्पष्ट कर दिया कि वो इजरायल की मदद से पीछे नहीं हटेगा। भारत लगातार इजरायल को छोटे हथियार और विस्फोटकों की आपूर्ति कर रहा है। फिलहाल दुनिया में दो देश हैं जो इजरायल की खुलकर मदद कर रहा है एक अमेरिका और दूसरा भारत। 

इसे भी पढ़ें: Hamas Tunnel में घुस गई इजरायल की सेना, 3 मिनट तक दुनिया की अटकी सांसें

भारत में इजरायल के पूर्व राजदूत डैनियल कार्मन ने दावा किया है कि भारत 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान इजरायल के समर्थन के एहसान का बदला चुकाने के एक तरीके के रूप में गाजा के साथ युद्ध में इजरायल को हथियारों की आपूर्ति की बात कही थी। इज़राइल के वाईनेट न्यूज के साथ एक साक्षात्कार में डैनियल कार्मन ने कहा कि इज़राइल उन कुछ देशों में से एक था जिसने पाकिस्तान के साथ युद्ध के दौरान भारत को हथियार उपलब्ध कराए थे। 

प्रमुख खबरें

दोस्त इजरायल के लिए भारत ने कर दिया बड़ा काम, देखते रह गए 193 देश

Nawada Fire: CM Nitish के निर्देश के बाद पुसिल का एक्शन, 16 लोगों को किया गिरफ्तार, पीड़ितों के लिए मुआवजे की मांग

Ukraine पहुंचे भारत के हथियार, रूस हो गया इससे नाराज, विदेश मंत्रालय ने मीडिया रिपोर्ट को बताया भ्रामक

Waqf Board case: आप विधायक अमानतुल्लाह खान की याचिका, दिल्ली हाईकोर्ट ने ईडी से रिपोर्ट मांगी