2025 में भारत का क्रिकेट शेड्यूल, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज सहित कई टीमों के खिलाफ सीरीज की तारीख और वेन्यू का हुआ खुलासा

FacebookTwitterWhatsapp

By Kusum | Mar 22, 2025

2025 में भारत का क्रिकेट शेड्यूल, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज सहित कई टीमों के खिलाफ सीरीज की तारीख और वेन्यू का हुआ खुलासा

आईपीएल 2025 का रोमांच शुरू हो चुका है, ये टूर्नामेंट 25 मई तक खेला जाएगा। इसके बाद टीम इंडिया का शेड्यूल काफी व्यस्त रहने वाला है। आईपीएल के बाद भारत इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज खेलेगा। अब दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज टीम भारत का दौरा करेगी। जिसका शेड्यूल सामने आ गया है। इसी साल नवंबर-दिसंबर महीने के समय भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। भारत को इसके अलावा ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और वेस्टइंडीज के खिलाफ भी सीरीज खेलनी हैं। 


IND vs SA शेड्यूल

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत, जिसके 3 मैच रांची, रायपुर और विजाग में खेले जाएंगे। वहीं पांच टी20 मैचों की सीरीज 9 दिसंबर से शुरू होगी और सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को खेला जाएगा। 


 वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज

 वहीं भारत 12 साल बाद अक्टूबर में दो मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए वेस्टइंडीज की मेजबानी करेगा। बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पीटीआई को बताया कि भारत 2 अक्टूबर से मोहाली में पहले टेस्ट में वेस्टइंडीज से भिड़ेगा। दूसरा टेस्ट 10 अक्टूबर से कोलकाता के ईडन गार्डन में होगा। 

 

वेस्टइंडीज का भारत का पिछला टेस्ट दौरा 2013-14 में हुआ था। ये दिग्गज सचिन तेंदुलकर की फेरवेल सीरीज थी। कैरेबियाई टीम ने पिछली बार भारत का दौरा 2022 में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों के लिए किया था। साउथ अफ्रीकी टीम इसके तुरंत बाद दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भारत आएगी। 


राजीव शुक्ला ने पीटीआई से कहा कि, पहला टेस्ट दिल्ली में होगा, जबकि दूसरा टेस्ट गुवाहाटी में होगा। ये गुवाहाटी में पहला टेस्ट होगा, जो अक्सर सफेद गेंद के मैचों की मेजबानी करता है। पिछले दो सत्रों से आईपीएल मैचों की मेजबानी भी कर रहा है। टेस्ट मैचों के बाद पहला वनडे 30 नवंबर को रांची में होगा। रायपुर 3 दिसंबर को दूसरे वनडे की मेजबानी करेगा। अंतिम वनडे 6 दिसंबर को विशाखापत्तनम में होगा। पहला टी20 9 दिसंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 11, 14, 17 और 19 दिसंबर को मैच होंगे।  

 

भारत का 2025 का पूरा शेड्यूल

आईपीएळ 2025 के खत्म होने के बाद टीम इंडिया को इंग्लैंड का दौरा करना है। जहां दोनों टीमों के बीच पांच टेस्ट खेले जाने हैं। इसके उसके बाद भारत को बांग्लादेशी दौरे पर भी जाना है। वहीं सितंबर में टी20 एशिया कप खेला जाएगा। एशिया कप के बाद वेस्टइंडीज टीम 2 टेस्ट मैचों के लिए भारत आएगी, ये दोनों मोहाली और कोलकाता में खेले जाएंगे। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज से पूर्व टीम इंडिया 3 वनडे और पांच टी20 मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। 


इसके साथ ही वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 चक्र की शुरुआत भी होगी। फिलहाल भारतीय खिलाड़ियों का ध्यान आईपीएल 2025 पर है, जिससे भारत को 2026 टी20 वर्ल्ड कप के लिए कुछ नए चेहरे भी मिल सकते हैं।

प्रमुख खबरें

IPL 2025: कौन हैं आशुतोष शर्मा? जिन्होंने लखनऊ सुपर जायंट्स के मुंह से छीनी जीत, दिखाया अपना दम

IPL 2025 DC vs LSG: रोमांचक मुकाबले में दिल्ली ने लखनऊ को हराया, आशुतोष शर्मा बने DC के संकट मोचन

DC vs LSG: जानें कौन है दिग्वेश राठी? जिनके एक्शन की जमकर हो रही तारीफ

DC vs LSG: 27 करोड़ के ऋषभ पंत ने किया निराश, 6 गेंदों में नहीं खोल पाए खाता