भारत ने गुकेश और लिरेन के विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी का दावा किया

FacebookTwitterWhatsapp

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 29, 2024

भारत ने गुकेश और लिरेन के विश्व चैम्पियनशिप मैच की मेजबानी का दावा किया

भारत ने डी गुकेश और मौजूदा चैम्पियन चीन के डिंग लिरेन के बीच इस साल नवंबर दिसंबर में होने वाले विश्व शतरंज चैम्पियनशिप मुकाबले की मेजबानी की दावेदारी कर दी है। सत्रह वर्ष के गुकेश पिछले महीने कैंडिडेट्स टूर्नामेंट जीतकर विश्व खिताब के सबसे युवा चैलेंजर बने। वह 20 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच लिरेन का सामना करेंगे और अगर भारत को मेजबानी मिल जाती है तो यह मुकाबला चेन्नई में होगा।

फिडे के सीईओ एमिल सुतोवस्की ने पीटीआई से कहा ,‘‘ हमें भारत से मेजबानी की दावेदारी मिल गई है।’’ अभी तक किसी और ने दावेदारी नहीं की है और इसके लिये समय सीमा 31 मई तक की है। समझा जाता है कि सिंगापुर दावेदारी कर सकता है लेकिन उसने अभी तक ऐसा किया नहीं है।

सुतोवस्की ने कहा ,‘‘ अभी तक किसी देश ने दावेदारी नहीं की है लेकिन समय सीमा इस सप्ताह के आखिर तक है। इसके बाद अगले सप्ताह फिडे की परिषद की बैठक होगी और पूरी प्रक्रिया का पालन करके मेजबान तय किया जायेगा।’’ एआईसीएफ अगर मेजबानी हासिल करता है तो उसे 71 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे।

टूर्नामेंट 25 दिन तक होगा और नियमों को लेकर मंजूरी एक जुलाई तक पूरी हो जायेगी। फिडे द्वारा दी जाने वाली कुल ईनामी राशि 20 करोड़ से अधिक है। भारत ने आखिरी बार विश्व चैम्पियनशिप की मेजबानी 2013 में चेन्नई में की थी जब मैग्नस कार्लसन ने विश्वनाथन आनंद को हराकर खिताब जीता था।

प्रमुख खबरें

Operation Zeppelin: मोसाद, हिंडनबर्ग और अडानी, सर्वर हैक से पता चली राहुल-अंकल सैम की कारस्तानी, कॉरपोरेट वर्ल्ड के सबसे बड़े कोवर्ट ऑपरेशन की कहानी

Operation Zeppelin: मोसाद, हिंडनबर्ग और अडानी, सर्वर हैक से पता चली राहुल-अंकल सैम की कारस्तानी, कॉरपोरेट वर्ल्ड के सबसे बड़े कोवर्ट ऑपरेशन की कहानी

Pahalgam Attack: 25 अप्रैल को देश भर में कैंडल मार्च निकालेगी कांग्रेस, कहा- पाकिस्तान ने रची साजिश

Pahalgam Terror Attack: अब सड़के खाली, दुकानें बंद, हर तरफ पसरा सन्नाटा, आतंकी हमले के बाद ऐसा है पहलगाम

आप हमारे राम नही... अब ज्ञान नहीं पाकिस्तान आर्मी का कटा हुआ सिर चाहिए, गीतकार मनोज मुंतशिर का पीएम मोदी के लिए वीडियो संदेश