Pahalgam Attack: 25 अप्रैल को देश भर में कैंडल मार्च निकालेगी कांग्रेस, कहा- पाकिस्तान ने रची साजिश

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 24, 2025

Pahalgam Attack: 25 अप्रैल को देश भर में कैंडल मार्च निकालेगी कांग्रेस, कहा- पाकिस्तान ने रची साजिश

पहलगाम आतंकवादी हमले में 26 लोगों की जान जाने के दो दिन बाद, कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) ने गुरुवार को एक प्रस्ताव पारित किया, जिसमें सांप्रदायिक भावनाओं को भड़काने के लिए आतंकवादियों द्वारा हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाए जाने की निंदा की गई। शांति की अपील करते हुए, सीडब्ल्यूसी ने केंद्रीय गृह मंत्रालय पर भी हमला किया और केंद्र पर भारी सुरक्षा विफलता और खुफिया चूक का आरोप लगाया। सीडब्ल्यूसी ने आगे दावा किया कि पर्यटकों पर हमला उस जगह पर हुआ, जहां हमेशा तीन-स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था रही है।

 

इसे भी पढ़ें: 'आप हमारे राम नही... अब ज्ञान नहीं पाकिस्तान आर्मी का कटा हुआ सिर चाहिए', गीतकार मनोज मुंतशिर का पीएम मोदी के लिए वीडियो संदेश


सीडब्ल्यूसी के प्रस्ताव में कहा गया कि सीडब्ल्यूसी ने पहलगाम में हुए जघन्य आतंकवादी हमले पर गहरा दुख व्यक्त किया और इसकी निंदा की। उन्होंने कहा कि पहलगाम में कायराना आतंकी हमले की साजिश पाकिस्तान ने रची। सीडब्ल्यूसी ने कहा कि देशभर में भावनाएं भड़काने के लिए हिंदुओं को जानबूझकर निशाना बनाया जा रहा है; हम इस गंभीर उकसावे के बावजूद शांति की अपील करते हैं। प्रस्ताव में कहा गया है कि खुफिया विफलताओं, सुरक्षा खामियों का व्यापक विश्लेषण जरूरी है। 


पहलगाम हमले पर सीडब्ल्यूसी प्रस्ताव में कहा गया कि यह चौंकाने वाली बात है कि भाजपा इस त्रासदी का इस्तेमाल अविश्वास और ध्रुवीकरण को बढ़ावा देने के लिए कर रही है, जबकि एकजुट होने की सबसे ज्यादा जरूरत है। इसमें कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा के श्रद्धालुओं की सुरक्षा को निश्चित रूप से राष्ट्रीय प्राथमिकता मिलनी चाहिए; मजबूत, पारदर्शी, सक्रिय व्यवस्थाएं लागू की जानी चाहिए। के. सी. वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस पहलगाम हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि देने के लिए 25 अप्रैल को देशभर में कैंडल मार्च निकालेगी। 

 

इसे भी पढ़ें: 'हम कश्मीरियों को दुश्मन न समझें, हमारी कोई गलती नहीं, ये सब पाकिस्तान ने किया', उमर अब्दुल्ला का बड़ा बयान


कांग्रेस नेताओं ने गुरुवार को पहलगाम आतंकवादी हमले पर विचार-विमर्श के लिए पार्टी कार्यसमिति की एक आपात बैठक की। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, पूर्व पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी और राहुल गांधी, महासचिव के सी वेणुगोपाल, जयराम रमेश, प्रियंका गांधी वाड्रा सहित अन्य नेताओं ने यहां पार्टी के 24, अकबर रोड कार्यालय में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक में भाग लिया। बैठक की शुरुआत नेताओं द्वारा हमले के पीड़ितों की याद में एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि देने के साथ हुई।

प्रमुख खबरें

SRH vs KKR: 37 गेंद में शतक जड़कर हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, बनाया सबसे तेज शतक

एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर फैंस को दुविधा में डाला, रांची में ये काम करेंगे फिर लेंगे फैसला

बूढ़ा हो गया हूं... वैभव सूर्यवंशी के पैर छूने पर एमएस धोनी ने कही दिल की बात- Video

इंग्लैंड पहुंचे इंडिया ए के खिलाड़ी, England Lions के खिलाफ खेलेंगे सीरीज