भारत एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप में थाईलैंड से हारा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2017

हो चि मिंह (वियतनाम)। एच एस प्रणय तथा मनु अत्री और बी सुमित रेड्डी की पुरूष युगल जोड़ी ने भले ही अपने मैच जीते हों लेकिन भारत को बैडमिंटन एशिया मिश्रित टीम चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में थाईलैंड से 2-3 से करीबी हार का मुंह देखना पड़ा। सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड चैम्पियन प्रणय जेरी चोपड़ा और एन सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने भारत के लिये शुरूआत की। इस जोड़ी को मिश्रित युगल में सावित्री अमित्रापाई और देचापोल पुआवारानुकरो से 25-23 10-21 10-21 से हार का मुंह देखना पड़ा। 

फिर प्रणय कोर्ट पर उतरे और दुनिया के 23वें नंबर के खिलाड़ी ने सुपानयु अविहिंगसानोन को 39 मिनट में 21-18 21-15 से शिकस्त देकर टीम को बराबरी दिलायी। रियो ओलंपियन मनु और सुमित ने फिर किटिनयुपोंग केद्रेन और निपिटफोन फुआंगफुआपेट की जोड़ी पर पुरूष युगल मैच में 34 मिनट में 21-19 21-16 से जीत दर्ज की। हाल में राष्ट्रीय चैम्पियन बनी रितुपर्णा दास हालांकि पोर्नपावी चोचुवोंग से 21-11 12-21 15-21 से हार गयी। महिला युगल के निर्णायक मैच में अश्विनी पोनप्पा और सिक्की की जोड़ी को जोंगकोलफान किटिथाराकुल और रविंदा प्राजोंगजाई की अपने से ऊंची रैंकिंग की जोड़ी से 21-15 17-21 7-21 हार मिली।

प्रमुख खबरें

स्थानीय स्टार्टअप को बढ़ावा देने के लिए भारत ने ड्रोन के आयात पर प्रतिबंध लगाया: Ram Mohan Naidu

बिहार सरकार क्रिकेट स्टेडियम के विकास के लिए BCCI के साथ समझौता करेगी

एमएनएफ ने Lengpui airport को भारतीय वायुसेना को सौंपने की योजना का किया विरोध

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024 के लिए नितीश कुमार रेड्डी को मिल सकता है मौका, चयनकर्ता कर रहे हैं बड़ा प्लान