T20 Worldcup : आज भारत और नीदरलैंड में होगी भिडंत, जीत की लय बरकरार रखने उतरेगा भारत

By रितिका कमठान | Oct 27, 2022

भारत का टी20 विश्वकप में दूसरा मैच आज नीदरलैंड के साथ होने जा रहा है। भारत ने टूर्नामेंट के पहले मुकाबले में पाकिस्तान के साथ हुए रोमांचक मैच में जीत दर्ज की थी। वैसे तो इस टूर्नामेंट में भारतीय टीम प्रबल दावेदार मानी जा रही है, वहीं दूसरी ओर टूर्नामेंट में कई जबरदस्त उलटफेर भी हो रहे हैं, जिससे भारतीय टीम को सतर्क रहना आवश्यक है। 

 

भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में होगा। नीदरलैंड बांग्लादेश से एक मैच हार चुका है। ऐसे में नीदरलैंड भी भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर अपना खाता खोलना चाहेगा। जबकि भारत अपनी जीत की लय को बरकरार रखना चाहेगा।

 

वनडे वर्ल्ड कप में दो बार भिड़ी टीमें

आंकड़ों के मुताबित टीम ब्लू नीदरलैंड के साथ दो बार भिड़ चुकी है। हालांकि टी20 इंटरनेशनल में दोनों टीमों की भिड़ंत पहली बार होगी। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोनों टीमें कई बार भीड़ चुकी है और इसमें भारत का आंकड़ा ही भारी है। वर्ष 2003 और 2011 के वर्ल्डकप के दौरान भारत और नीदरलैंड के बीच हुए मुकाबलों में भारत ने जीत हासिल की है।

 

नीदरलैंड को मात देना है अच्छा

भारतीय टीम के लिए नीदरलैंड को हराना हमेशा लकी साबित हुआ है। वनडे वर्ल्ड कप के दौरान नीदरलैंड ने जब जब भारत को हराया है जब वो फाइनल में पहुंचा है। यहां तक कि वर्ष 2011 में जब नीदरलैंड को भारत ने हराया तब वो विश्व चैंपियन तक बना है। वहीं वर्ष 2003 के वर्ल्डकप में नीदरलैंड को हराने वाली भारतीय टीम उपविजेता रही थी। 

 

नीदरलैंड ने जीते दो मैच

बता दें कि नीदरलैंड ने ग्रुप एक के तीन मैचों में से दो मे जीत हासिल की है। वहीं सुपर 12 में क्वालिफाई करने के बाद बांग्लादेश से नीदरलैंड को नौ रनों से हार का सामना करना पड़ा था।

 

भारत को बल्लेबाजी मजबूत करना जरुरी

भारत को अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करना जरुरी है जो कि पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप साबित हुई थी। भारतीय बल्लेबाजों को अपनी लय में वापस लौटना जरुरी है। कप्तान रोहित शर्मा भी लंबी पारी खेलने के लिए काफी समय से इंतजार में है।

 

उलटफेर भरा रहा है टूर्नामेंट

अबतक ये टी20 वर्ल्डकप कई उलटफेरों भरा रहा है। दो बार की चैंपियन वेस्टइंडीज क्वालिफाइंग राउंड में बाहर हो चुकी है। आयरलैंड ने इंग्लैंड को मात देकर भी बड़ा उलटफेर किया है। ऐसे में नीदरलैंड की भी कोशिश रहेगी की भारत जैसी मजबूत टीम को हराकर सभी को हैरान करे। नीदरलैंड की इस कोशिश से भारत को संभलकर रहना होगा।

 

ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह।


नीदरलैंडः विक्रमजीत सिंह, मैक्स ओ'डॉड, बास डी लीड, कॉलिन एकरमैन, टॉम कूपर, स्कॉट एडवर्ड्स (कप्तान और विकेटकीपर), टिम प्रिंगल, लोगान वैन बीक, शारिज अहमद/रोलोफ वैन डेर मर्व, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन।

प्रमुख खबरें

जिम्बाब्वे ने बड़ा उलटफेर कर पाकिस्तान को दी शिकस्त, 80 रन से जीता पहला वनडे

IPL 2025: सस्ते में निपटे ग्लेन मैक्सवेल, पंजाब किंग्स ने महज 4.2 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Auction: सनराइजर्स हैदराबाद ने ईशान किशन पर लगाया बड़ा दांव, 11.25 करोड़ में खरीदा

IPL 2025 Mega Auction: रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, CSK ने 9.75 करोड़ रुपये में खरीदा