By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 24, 2019
तेहरान। आतंकवाद की ओर से पेश हो रहे गंभीर खतरे पर चिंता जाहिर करते हुए भारत और ईरान ने संयुक्त रूप से सभी आतंकवादी पनाहगाहों का समर्थन तत्काल खत्म करने का आह्वान किया है। सोमवार को विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि तेहरान में 19वीं भारत-ईरान ज्वाइंट कमीशन मीटिंग के दौरान ‘‘दोनों ही पक्षों ने आतंकवाद की ओर से पेश हो रहे खतरे पर चिंता जाहिर की और सभी आतंकवादी पनाहगाहों का समर्थन तत्काल खत्म करने की मांग की।’’
इस संयुक्त कमीशन की बैठक की सहअध्यक्षता विदेश मंत्री एस जयशंकर और ईरान के उनके समकक्ष जावेद जरीफ ने की। इस दौरान भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान पर अफगान तालिबान, हक्कानी नेटवर्क और अन्य आतंकवादी संगठनों को पनाह देने का आरोप लगाया। वहीं ईरान ने भी पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश अल-अद्ल पर ईरान में हमले करने का आरोप लगाया। वहीं इस बैठक के दौरान भारत और ईरान ने रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण चाबहार परियोजना का काम तेजी से करने पर भी सहमति जताई।