भारत और चीनी सेना में झड़प, पहले लद्दाख फिर सिक्किम में हुआ आमना-सामना

By अभिनय आकाश | May 11, 2020

एक तरफ जहां पूरा विश्व, पूरा देश, हर राज्य, हर जिला, हर तबका कोरोना के संकट से गुजर रहा है वहीं उसी बीच बार्डर पर भारतीय सेना की चीनी सैनिकों से दौ मोर्चों पर टकराव हुई है। 

इसे भी पढ़ें: मालदीव में फंसे 202 भारतीयों को लेकर आईएनएस मगर कोच्चि के लिए रवाना

उत्तरी सिक्किम के नाकुला सेक्टर में झड़प

सड़क मार्ग से ये इलाका नहीं जुड़ा है इसलिए सीमावर्ती इस इलाके को लेकर ये घटना सामने आई है। दोनों ही तरफ के सौनिकों को चोटें आई हैं। इसके पहले भी इस तरह की खबरें आई हैं कभी सीजफायर का उल्लंघन होता है तो कभी बार्डर के अंदर दाखिल होने की कोशिश की जाती है और जिसका भारतीय सेना मुंहतोड़ जवाब देती है। 

इसे भी पढ़ें: ईरान की मिसाइल अपने ही पोत पर गिरी, एक नाविक की मौत

पूर्वी लद्दाख में भी हुआ टकराव

जानकारी के अनुसार 5 अप्रैल को देर रात पूर्वी लद्दाख में भारतीय और चीनी सैनिकों के बीच हाथापाई और पत्थरबाजी हुई थी। जिसके बाद दोनों तरफ के सैनिकों को चोट भी आई। स्थानीय कमांडर स्तर पर बातचीत के बाद इस टकराव को समाप्त किया गया।

इसे भी पढ़ें: रणनीतिक अनिश्चितताओं को दूर करने के लिए भारत सरकार के पूरे तंत्र को साथ आना होगा : सेना प्रमुख

सेना ने जारी किया बयान

सिक्किम बार्डर पर भारतीय और चीनी सैनिकों के साथ हुई झड़प को लेकर सेना की तरफ से बयान जारी किया गया है। जिसके मुताबिक इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं सीमाओं पर होती रहती है। झड़प में दोनों तरफ के सैनिकों को मामूली चोटें आई है। ऐसे मुद्दों को प्रोटोकाल परस्पर सहमति के साथ हल कर लिया जाता है। सेना के ईस्टर्न कमांडर की तरफ से इस झड़प को लेकर कहा गया कि दोनों तरफ के सैनिकों को चोटें आई। मामले को सुलझा लिया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कुलभूषण जाधव पर पाकिस्तान ने आईसीजे के फैसले का ‘‘पूरी तरह पालन’’ किया : विदेश मंत्रालय

सिक्किम में तनाव 2017 से बढ़ा 

बाउंड्री विवाद नहीं सुलझने की वजह से यहां आए दिनों तनाव की स्थिति पैदा हो जाती है। पहले भी कई बार ऐसा तनाव देखने को मिला है, जिसे बातचीत के जरिए सुलझाया गया है। 2017 में सिक्किम-भूटान-तिब्बत सीमा पर डोकलाम में भी दोनों देशों के बीच काफी दिनों तक तनातनी रही थी बता दें कि यह एरिया सड़क मार्ग से नहीं जुड़ा है। इस इलाके में सिर्फ हेलीकॉप्‍टर से ही जाया जा सकता है।

प्रमुख खबरें

गोवा में बड़ा हादसा, पर्यटकों से भरी नाव पलटी, एक की मौत, 20 लोगों को बचाया गया

AUS vs IND: बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोमांचक मुकाबले की संभावना, क्या रोहित करेंगे ओपनिंग, जानें किसका पलड़ा भारी

Importance of Ramcharitmanas: जानिए रामचरितमानस को लाल कपड़े में रखने की परंपरा का क्या है कारण

Arjun Kapoor के मैं सिंगल हूं कमेंट पर Malaika Arora ने दिया रिएक्शन, जानें क्या कहा?