INDvSA: हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर फिनिशर दिनेश कार्तिक को नहीं दी स्ट्राइक, सोशल मीडिया पर भड़के क्रिकेटप्रेमी

By अनुराग गुप्ता | Jun 10, 2022

नयी दिल्ली। साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टी20 अंतरराष्ट्रीय सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को करारा झटका लगा है। टी20 अंतरराष्ट्रीय में सबसे ज्यादा रन बनाने के बावजूद भारतीय टीम ने मुकाबला गंवा दिया। साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। ऐसे में भारतीय टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रनों का विशाल स्कोर बनाया। इसके बावजूद मुकाबला हार गए। लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा भारतीय टीम की हार की नहीं बल्कि दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक नहीं देने को लेकर हो रही है। 

इसे भी पढ़ें: 211 रन बनाकर भी हारी टीम इंडिया, पहले टी-20 मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका की जबरदस्त जीत 

कार्तिक को नहीं दी स्ट्राइक

साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी ओवर में हार्दिक पांड्या और दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे थे। ऐसे में पांचवी गेंद पर हार्दिक पांड्या ने बड़ा शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद को चौके, छक्के में तब्दील नहीं कर पाए और न ही रन स्ट्राइक दिनेश कार्तिक को दी। जिसको लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर हार्दिक पांड्या की जमकर आलोचना हो रही है। जबकि दिनेश कार्तिक को इसमें जरा भी समस्या नहीं था कि हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक अपने पास क्यों रखी।

हार्दिक पांड्या ने आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने का प्रयास किया लेकिन सिर्फ 2 रन ही मिल पाए। टीवी रिप्ले में दिखाई दिया कि हार्दिक पांड्या ने जब स्ट्राइक अपने पास रखी तो दिनेश कार्तिक ने उन्हें खेलने को लिए कहा और उन्हें हार्दिक पांड्या के इस निर्णय से कोई तकलीफ नहीं हुई। 

इसे भी पढ़ें: जज्बे के साथ भारतीय टीम की अगुआई करूंगा: पंत 

सोशल मीडिया पर भड़के क्रिकेटप्रेमी

ट्रोलर्स ने तीन साल बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को स्ट्राइक नहीं दिए जाने को लेकर हार्दिक पांड्या की आलोचना की। इतना ही नहीं हार्दिक पांड्या को सीनियर खिलाड़ी की रिस्पेक्ट करने तक की नसीहत दे डाली। एक यूजर ने ट्वीट किया कि हार्दिक पांड्या ने स्ट्राइक नहीं देकर बुरा व्यवहार किया। वह सीनियर खिलाड़ी की रिस्पेक्ट करना नहीं जानते हैं।

प्रमुख खबरें

महाराष्ट्र में चेकिंग का दौर जारी, राहुल गांधी, शरद पवार के हेलीकॉप्टरों की हुई जांच

झांसी में स्वागत के लिए सड़क किनारे चूना डाले जाने से उपमुख्यमंत्री Brajesh Pathak नाराज

Gold-Silver Price| बीते 10 दिनों में सोने की कीमत 5000 रुपये कम हुई, चांदी में आई इतनी कमी

कविता में इलाज (व्यंग्य)