By रितिका कमठान | Nov 16, 2024
सोने और चांदी की कीमत दिवाली के मौके पर जहां आसमान छू रही थी। वहीं अब सोने और चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट देखने को मिल रही है। बीते 10 दिनों से सोने और चांदी की कीमत लगातार कम होती जा रही है। दोनों मेटल्स की कीमत गिर रही है।
आंकड़ों पर गौर करें तो सोना बीते 10 दिनों में छह फीसदी सस्ता हुआ है। सोने की कीमत 4750 रुपये कम हो चुकी है। वहीं चांदी की कीमत भी बीते 10 दिनों में 10 हजार रुपये कम हुई है। चांदी की कीमत जहां एक लाख रुपये से अधिक थी वो अब 90 हजार रुपये पर गिर गई है। वहीं सोना दिवाली के दौरान 79,700 रुपये पहुंचा था अब 74,950 रुपये पर बिक रहा है।
अमेरिका से है सोने की कीमत का संबंध
जानकारों की मानें तो अमेरिका में चार नवंबर को हुए चुनाव में जहां डोनाल्ड ट्रंप की जीत हुई है। इसके बाद लगातार बिटकॉइन के दाम में फर्क दिख रहा है। हालांकि सोना और चांदी की कीमत में लगातार गिरावट का दौर जारी है। सोना और चांदी इन दिनों धीमी चाल पर चल रहे है।
सोना सस्ता होने का मिलेगा फायदा
भारत में सोने की कीमत सस्ती हो गई है। सोना सस्ता होने से कई लोगों को फायदा मिल सकता है। शादी के सीजन में खरीददारी करने वालों को काफी राहत मिलेगी। सोना खरीदने की इच्छा रखने वालों के लिए ये सुनहरा मौका है। भले ही डोनल्ड ट्रंप की जीत के बाद भारत-अमेरिका के रिश्तों में तत्काल नया रुप नहीं दिख रहा हो मगर सोने चांदी की कीमत पर इसका असर जरुर हुआ है। सोने की कीमत लगातार नीचे गिर रही है।