By Kusum | Oct 11, 2024
बांग्लादेश के खिलाफ भारत और न्यूजीलैंड के बीच इसी महीने टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। जिसे लिए न्यूजीलैंड टीम को भारत दौरे पर आना है, और इस दौरे पर केन विलियमसन की जगह विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम लैथम को टीम की कमान सौंपी गई है। लेकिन सीरीज से पहले कप्तान टॉम लैथम ने टीम इंडिया को चुनौती दे डाली है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। सीरीज से पहले टीम साउदी ने कप्तानी से इस्तीफा दे दिया और ऐसे में लैथम को कप्तानी सौंपी गई है। साउदी ने इस्तीफा श्रीलंका में मिली हार के बाद दिया है। कप्तान के तौर पर लैथम का पहला असाइनमेंट भारत दौरा है जो काफी मुश्किल माना जाता है।
कप्तान बनने के बाद लैथम ने अपनी टीम के खिलाड़ियो से कहा है कि वह भारत के खिलाफ बिना डर के खेले। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड की टीम भारत को उसके घर में चुनौती देगी। उन्होंने कहा कि, मेरे विचार में हमें अच्छा काम जारी रखना चाहिए। मैं अपनी टीम की स्पिन पर निर्भर करूंगा। भारत जाना अच्छी चुनौती है। एक बार हम वहां चले गए, उम्मीद है कि हम वहां पूरी स्वतंत्रता के साथ खेले सकेंगे। बिना डर के खेलेंगे और उन्हें हराने की पूरी कोशिश करेंगे। अगर हम ऐसा कर पाते हैं तो हम अपने आप को ही मौका देंगे।
लैथम ने भारत में खेली गई टेस्ट सीरीजों पर नजर डाली है और यहां खेलने का तोड़ा निकाला है। उनका मानना है कि भारत में भारत के खिलाफ जीत हासिल करने का तरीका आक्रामक क्रिकेट ही है। उन्होंने कहा कि, हमने देखा है कि भारत में जिन टीमों ने पहले अच्छा खेल दिखाया है वह काफी आक्रामक रही हैं, खासकर बैट से। वह कुछ शॉट खेलते हैं जिससे टीम इंडिया दबाव में आ जाती है। हम फैसला करेंगे कि हमें वहां जाकर किस तरह से खेलना है। उम्मीद है कि हम अच्छी तरह से तालमेल बिठा सकेंगे।