IND vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ कुलदीप यादव को नहीं मिला मौका, सुनील गावस्कर ने उठाए सवाल

By Kusum | Jun 05, 2024

भारत और आयरलैंड के बीच नासाउ काउंटी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टी20 वर्ल्ड कप 2024 का आठवां मैच खेला जा रहा है। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने आयरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेदंबाजी करने का फैसला किया है। हालांकि, भारत की प्लेइंग इलेवन का ऐलान होने के बाद फैंस लेकर क्रिकेट एक्सपर्ट इन फॉर्म कुलदीप यादव का नाम ना देखकर चौंक गए। आईपीएल में कुलदीप ने बेहतरीन प्रदर्शन किया और इस वजह से वह पहली पसंद थे। 


कुलदीप यादव ने 11 मैच में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए 16 विकेट झटके। कुलदीप यादव को बांग्लादेश के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप से पहले एकमात्र अभ्यास मैच में खेलने का मौका मिला था। हालांकि, टीम प्रबंधन ने जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह के रूप में तेज गेंदबाजी आक्रमण को चुने का फैसला किया, जबकि अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को दो स्पिनरों के रूप में आखिरी प्लेइंग इलेवन में रखा गया। 


सुनील गावरस्कर ने टॉस के दौरान कहा कि, फैसले से हैरान हूं। कुलदीप ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था। गावस्कर के बयान से कई फैंस भी सहमत थे। कुलदीप को मौका नहीं मिलने पर फैंस भी नाराज दिखे। 


प्रमुख खबरें

QUAD Summit: 21-23 सितंबर तक अमेरिका में होंगे पीएम मोदी, 3 दिवसीय दौरे में क्या-क्या खास

हाईकोर्ट ने सपा नेता और पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी खारिज की

Haryana में केजरीवाल ने शुरू किया चुनावी प्रचार, बोले- AAP के बिना राज्य में नहीं बनेगी किसी की सरकार

Unknown Number से आने वाली कॉल से आपका फोन हो सकता हैक, बचाने का एक ही तरीका है, जानिए