IND vs ENG: रोहित शर्मा ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड, टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बने

By Kusum | Jun 28, 2024

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में खेली अपनी पारी  (57 रन) के दौरान टी20 क्रिकेट में बतौर कप्तान 6 हजार रन पूरे किए तो वहीं उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट में 5000 रन भी बतौर कप्तान पूरे कर लिए। यही नहीं अपनी पारी में उन्होंने 6 चौके लगाए और इसके दम पर वो टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए। 


रोहित शर्मा ने तोड़ा महेला जयवर्धने का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सेमीफाइनल में रोहित शर्मा ने अपनी पारी में 6 चौके लगाए और वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। रोहित शर्मा के अब टी20 वर्ल्ड कप में 113 चौके हो गए हैं जबकि महेला जयवर्धने ने इस टूर्नामेंट में 31 मैचों में कुल 111 चौके लगाए थे। टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लगाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं जिन्होंने कुल 105 चौके लगाए हैं तो डेविड वॉर्नर 103 चौके के साथ चौथे स्थान पर मौजूद हैं। तिलकरत्ने दिलशान 101 चौके साथ पांचवें स्थान पर हैं। 


टी20 वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा चौके लागने वाले खिलाड़ी

113- रोहित शर्मा

111- महेला जयवर्धने

105- विराट कोहली

103- डेविड वॉर्नर

101- तिलकरत्ने दिलशान 


रोहित ने तोड़ा कोहली का रिकॉर्ड

इसके साथ ही रोहित शर्मा ने विराट कोहली का भी रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है। रोहित ने इंग्लैंड के खिलाफ अपनी पारी के दम पर 248 रन बनाए। वो एक टी20 सीरीज या टूर्नामेंट में भारत की तरफ से बतौर कप्तान सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। रोहित ने विराट कोहली का रिकॉर्ड तोड़ दिया जिन्होंने 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ कुल 231 रन बनाए थे। 

प्रमुख खबरें

Allahabad HC की गंभीर टिप्पणीः धर्मांतरण नहीं रुका तो भारत की बहुसंख्यक आबादी अल्पसंख्यक हो जायेगी

अब मनमर्जी नहीं, जनमर्जी चलेगी, संसद में बोले अखिलेश यादव, जोड़ने वाली राजनीति की जीत हुई

Salman Khan मामले में नया खुलासा, मारने के लिए पाकिस्तान से आने थे हथियार

वजन कम करने के लिए जिम जाने की जरुरत नहीं, ये 7 एक्टिविटी हैं बेहद मजेदार