भुवनेश्वर में चोरों ने घर में लूटपाट के बाद महिला से किया सामूहिक दुष्कर्म

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 02, 2024

भुवनेश्वर में दो चोरों ने एक घर में लूटपाट के बाद घर की महिला से कथित तौर पर सामूहिक बलात्कार किया। पुलिस ने बुधवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने घटना के सिलसिले में दो लोगों को हिरासत में लिया है और जांच जारी है।

पुलिस ने बताया कि यह घटना रविवार देर करीब दो बजे शहर के मैत्री विहार इलाके की है। एक फ्लैट में महिला अपनी दो साल की बेटी के साथ थी और घटना के समय फ्लैट में कोई पुरुष सदस्य मौजूद नहीं था।

पुलिस ने संदेह जताया कि चोर डंडे के सहारे इमारत में घुसे होंगे। शिकायत के अनुसार चोरों ने पहले चाकू दिखा कर महिला के गहने और मोबाइल फोन लूटे। इसके बाद उन्होंने महिला के साथ सामूहिक बलात्कार किया और धमकी दी कि अगर वह मदद के लिए चिल्लाई तो वे उसकी बेटी को मार देंगे।

पुलिस ने बताया कि महिला एक निजी कंपनी में काम करती है और 10 दिन पहले ही फ्लैट में रहने आई थी। अपार्टमेंट में सीसीटीवी कैमरा नहीं था इसलिए अधिकारी आस-पास के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज खंगाल रहे हैं।

प्रमुख खबरें

दिल्ली की वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार, अधिकतम तापमान 23.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज

Delhi air pollution: AQI फिर से ‘गंभीर’ स्तर पर, राष्ट्रीय राजधानी में शीतलहर का कहर जारी

केरल : आंगनवाड़ी के करीब 10 बच्चे भोजन विषाक्तता की वजह से बीमार

Mohali building collapse: मोहाली में गिरी इमारत, मचा हड़कंप, दो की हुई मौत, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी