वैश्विक ब्रोकरेज फर्म मोर्गन स्टेनली की एक रपट के अनुसार सार्वजनिक क्षेत्र खर्च बढ़ने तथा प्रत्यक्ष विदेशी निवेश में वृद्धि के साथ भारतीय अर्थव्यवस्था में आर्थिक वृद्धि में सुधार का आधार व्यापक हुआ है। रपट के अनुसार भविष्य में खपत वृद्धि में और तेजी आने की उम्मीद है। रपट में कहा गया है कि सार्वजनिक क्षेत्र पूंजी परिव्यय में वृद्धि तथा एफडीआई बढ़ने से भारत में वृद्धि में सुधार अधिक व्यापक हुआ है।
इसके अनुसार भारत सहित अन्य उदीयमान बाजार अर्थव्यवस्थाओं में वृद्धि निचले स्तर पर स्थिर हो रही है। फर्म ने अनुसंधान रपट में भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए जोखिम कारकों में कमजोर विदेशी मांग, वैश्विक वित्तीय बाजार में उतार चढ़ाव तथा नीतिगत सुधारों की गति को शामिल किया है।